बम ब्लास्ट से मचा हड़कंप: प्रयागराज में बम धमाका.... बम लेकर जा रहे थे तभी हुआ धमाका.... झोले में बम फटने से एक युवक की मौत.... चचेरा भाई जख्मी.... मची सड़क पर अफरातफरी......

Bomb blast in Prayagraj One young man killed injured due to bomb explosion in the bag

बम ब्लास्ट से मचा हड़कंप: प्रयागराज में बम धमाका.... बम लेकर जा रहे थे तभी हुआ धमाका.... झोले में बम फटने से एक युवक की मौत.... चचेरा भाई जख्मी.... मची सड़क पर अफरातफरी......

...

प्रयागराज। यूपी विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के दौरान ही शहर के करेली क्षेत्र के 60 फीट रोड पर बम फटने से अर्जुन नामक युवक की मौत हो गई जबकि उसका चचेरा भाई घायल हो गया। पुलिस का कहना है कि ये दोनों साइकिल पर झोले में बम लेकर जा रहे थे। अपने ही बम के धमाके का वे शिकार हुए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजकर पीड़ित के परिवार के लोगों को खबर दी। यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के दौरान प्रयागराज से बुरी खबर सामने आयी है। दरअसल पोलिंग बूथ से 10 मीटर की दूरी पर बम विस्फोट होने से हड़कंप मच गया है। इसमें एक युवक की मौत हुई तो एक घायल हुआ है। 

वहीं, इस घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारियों समेत काफी फोर्स मौके पर पहुंच गया है। यह पूरा मामला प्रयागराज के करेली थाना क्षेत्र का है। इस मामले की एसएसपी प्रयागराज अजय कुमार ने पुष्टि की है। बम विस्फोट की घटना प्रयागराज में मतदान केंद्र से 10 मीटर दूर पर हुई है। जानकारी के मुताबिक, एक युवक साइकिल से बम लेकर कहीं जा रहा था, इस बीच साइकिल समेत गिरने से बम फट गया। इस दौरान उसकी मौके पर ही मौत हो गई तो एक अन्य घायल हुआ है। प्रयागराज के करेली थाना क्षेत्र में हुई इस घटना से हड़कंप मचा हुआ है। 

एडीजी प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश के मुताबिक, रामगढ़ कोरांव के रहने वाले 2 युवक संजय और अर्जुन साइकिल से कहीं जा रहे थे, इस बीच साइकिल गिरने से विस्फोट हो गया। साइकिल पर एक थैला टंगा हुआ था, जिसमें यह विस्फोटक था। उन्होंने कहा कि इसमें अर्जुन पुत्र बाबूलाल की मौत हो गयी है, तो दूसरा युवक घायल है, जिसे पकड़ लिया गया है। यह दोनों चुनाव वाले क्षेत्र में घूम रहे थे। शायद यह दोनों कहीं सप्लाई करने जा रहे थे। जबकि उसका साथी संजय घायल है। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। रामगढ़ कोरांव के रहने वाले दोनों युवकों की उम्र 21 साल है। धमाके में अर्जुन कोल की मौत हो गयी है।