कोनी थाना क्षेत्र की महिला स्व सहायता समूह से 4 लाख की ठगी मस्तूरी बाल विकाश विभाग में पदस्त महिला सुपरवाइजर गिरफ्तार पढ़े पूरी खबर




अप्रैल 2020 में समूह की महिला सदस्यों को साथ में काम करने का झांसा देकर 4 लाख 2 हजार 820 रुपए व उनके समूह का लाइसेंस ले लिया था। 11 नवंबर 2020 को उन्होंने एग्रीमेंट की ! ठगी करने वाली महिला बाल विकास विभाग मस्तूरी में सुपरवाइजर की पोस्ट पर पदस्त है
इन्होने अग्रीमेंट में मुनाफा सहित पूरा पैसा 9 माह में लौटा देने का भरोषा दिलाया था । इसके बाद उन्होंने समूह की अध्यक्ष अपनी सास सोनमती वर्मा को बना कर पूरा खेल शुरू किया और 9 महीना बीतने के बाद भी पैसे के लिए गुमराह कर रही थी बड़ी कोनी महामाया स्वसहायता समूह की
महिलाए पैसा मांगने गईं तो अध्यक्षा हेमलता खाण्डे व अन्य 10 महिलाओ को पहले वे गुमराह करती रहीं, उसके बाद सदस्यों ने आईजी, एसपी, कोनी थाने में आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत की उन्होंने आरोप लगाया की श्रीष्टि वर्मा पैसा मांगने पर धमकी भी दे रही थी कोनी पुलिस ने जांच के बाद बुधवार को उनकी रिपोर्ट पर धारा 420, 120 बी के तहत सुपरवाइजर राजकिशोर नगर जगन्नाथपुरम निवासी महिला सुपरवाइजर श्रृष्टि वर्मा पति चंद्र प्रकाश वर्मा 23 साल को गिरफ्तार कर लिया है पुरे मामले में कोनी थाना प्रभारी सुनील तिर्की ने बताया की स्व सहायता समूह की सारे सदस्य सुपरवाइजर के कृत्य से परेशान है और उनका पैसा भी वो नहीं लौटा रही है जिस पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की जा रही है