मुख्यमंत्री को आया गुस्सा: तैश में आए CM बोले, ‘धमकी मत देना... एक थप्पड़ मारूंगा... दोबारा उठ नहीं पाओगे’... 'पलटकर इतना जोर का थप्पड़ मारेंगे की'.... कह दी ये बड़ी बात.....

मुख्यमंत्री को आया गुस्सा: तैश में आए CM बोले, ‘धमकी मत देना... एक थप्पड़ मारूंगा... दोबारा उठ नहीं पाओगे’... 'पलटकर इतना जोर का थप्पड़ मारेंगे की'.... कह दी ये बड़ी बात.....

 

डेस्क। भाजपा विधायक प्रसाद लाड ने धमकी दी थी। उन्होंने कहा था कि वे शिवसेना भवन फोड़ डालेंगे। मुंबई के दादर स्थित शिवसेना भवन में हमला करने की इस धमकी के बाद शिवसेना के नेताओं ने खूब पलटवार किया है। भाजपा और शिवसेना के नेताओं के बीच चल रही बयानबाजियों के बीच अब शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी अपने गुस्से का इज़हार किया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर परोक्ष हमला करते हुए कहा कि धमकाने वाली भाषा बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इसे बोलने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। 

 

 


उद्धव ठाकरे ने कहा, “अब तक टीका-टिप्पणियां सुनने की आदत सी पड़ चुकी है। कोई तारीफ करता है तो डर लगता है। वो डायलॉग है ना, थप्पड़ से डर नहीं लगता…पर ऐसे थप्पड़ हम लेते और देते आए हैं। जितने खाए हैं, उनसे दोगुने दिए हैं। आगे भी दूंगा। इसलिए हमें थप्पड़ मारने की धमकी मत देना। एक ही थप्पड़ दूंगा कि फिर कभी उठ नहीं पाओगे ” कुछ इन शब्दों में मुख्यमंत्री  ने भाजपा नेता के हमले का जवाब दिया। देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “तोड़-फोड़ करना भारतीय जनता पार्टी की संस्कृति नहीं है। प्रसाद लाड ने अपना वीडियो जारी कर इसकी सफाई भी दे दी है। हमारी ओर से यह मुद्दा खत्म हुआ है। हम किसी को बिना वजह छेड़ते नहीं। कोई हमें छेड़ता है तो उसे छोड़ते नहीं। ”

 

 

दरअसल 31 जुलाई को दादर के भाजपा कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर प्रसाद लाड ने कहा था कि दक्षिण मध्य मुंबई में कहीं भी मोर्चा होगा तो हम जाएंगे। शिवसेना को अगर ऐसा लगता है कि हम माहीम में आए तो शिवसेना भवन फोड़ने आए हैं, तो उन्हें हमें यही कहना है कि वक़्त आया तो हम सेना भवन भी फोड़ेंगे। भाजपा नेता प्रसाद लाड के इस बयान के बाद शिवसैनिक आक्रामक हो गए थे। यहां तक कि उद्धव ठाकरे भी क्रोधित हो गए।