तिलक नगर महिला मंडल ने मनाया लहरिया उत्सव




भीलवाड़ा। क्षेत्रीय विकास नागरिक परिषद तिलक नगर महिला मंडल लहरिया उत्सव मनाया, कार्यक्रम की अध्यक्षता गायत्री शक्तिपीठ से पुष्पा साहू, निर्णायक सीमा तोतला सागर झँवर ने की। कार्यक्रम प्रभारी निर्मला तापड़िया ने बताया कि, सनातन धर्म से संबंधित प्रश्न पूछे गए, जिसमें राष्ट्रीय धार्मिक सामाजिक बौद्धिक व्यक्तित्व वेशभूषा के आधार पर महिलाओं को परखा गया, इन सब पारियों को पार करते हुए अंकिता भंडारी प्रथम स्थान पर मिसेज लहरिया चुनी गई, दूसरे स्थान पर शालिनी सोमानी रही, कार्यक्रम में सभी महिलाओं का स्वागत सत्कार किया गया, जिसमें पिंकी शर्मा, मधु श्रीवास्तव, रश्मि ब्रह्मा भट्ट, मधु मनिहार, सविता बाहेती, योगिता कसारा, भारती शर्मा, व खुशी सहित अन्य महिलाएं मौजूद रही।