एल्डरमैन के भांजे की मौत CG बिग न्यूज: एडवेंचर राइड करने 12 दोस्त भिलाई से रायपुर पहुंचे थे साइकिलिंग करते.... डूब गया एल्डरमैन का भांजा.... 3 बाल-बाल बचे.....




रायपुर। शनिवार की सुबह महादेव घाट पर हादसा हो गया। खारुन नदी मे डूबने से एक स्टूडेंट की मौत हो गई। ई देव्यांश नाम का स्टूडेंट अपने दोस्तों के साथ एडवेंचर राइड करने साइकिल पर निकला था। भिलाई से 12 दोस्तों के साथ रायपुर महादेव घाट आया था। इस छात्र के साथ पानी में इसके तीन दोस्त भी उतरे थे जिन्हें बचा लिया गया। करीब दो घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद शव को बाहर निकाला गया। मृतक के मामा जी. जगदीश्वर राव भिलाई चरोदा निगम के एल्डरमैन है।
चरोदा रेलवे काॅलोनी से लगे इंदिरा नगर में रहने वाला ई. देव्यांश आज सुबह रोज की तरह साइकिलिंग करने निकला था। मगर दोस्तों ने अचानक रायपुर की तरफ जाने का प्लान बना लिया। देव्यांश के डूबने की खबर मिलते ही परिवार वाले तत्काल महादेव घाट पहुंचे। मृतक के मामा भिलाई चरोदा निगम के एल्डरमैन जी. जगदीश्वर राव ने बताया कि देव्यांश ने सेंट्रल स्कूल चरोदा से हाल ही में 12वीं की परीक्षा पास की थी।
एल्डरमैन जी. जगदीश्वर राव ने बताया कि देव्यांश के पिता श्रीनिवास राव जेपी सीमेंट कंपनी में काम करते हैं और दो बच्चों में देव्यांश सबसे छोटा है। देव्यांश के साथ पानी में कूदे इसके तीन साथियों ने बताया कि नहाने और नदी में उफनते पानी में मजा लेने के चक्कर में पानी में कूदे थे। कुछ ही मिनट में ये बेहद गहरे हिस्से में पहुंच गए।
पानी का दबाव झेल नहीं पाए तो बचाओ-बचाओ कहकर मदद मांगने लगे। नदी के किनारे नाव चलाने वालों ने इन्हें देखा और पास की पुलिस चौकी की में इसकी जानकारी दी। गोताखोर और स्थानीय लोग पानी में कूदकर इन्हें बचाने की कोशिश करने लगे। मगर इस बीच ई देव्यांश पानी में खो गया। करीब 2 घंटे बाद उसका शव बरामद किया गया।