शादी की शहनाई के धुन में थिरकने आये युवक की दुल्हेरा तालाब गतौरा मे तैरती मिली लाश जाँच में जुटी पुलिस पढ़े पूरी खबर




मस्तूरी - मिली जानकारी के अनुसार मस्तूरी थाना क्षेत्र की ग्राम गतौरा के दुल्हेरा तालाब में आज उस वक़्त सनसनी फैल गई जब ग्रामीणों ने एक शव को तालाब में औधे मुँह तैरते देखा ! बिलासपुर जिले के मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत गतौरा में स्थित दुल्हेरा तालाब में दोपहर के समय कुछ ग्रामीणों ने एक शव को पानी मे तैरते देखी जिसके बाद मस्तूरी पुलिस को सूचित किया । मौके पर पहुंची मस्तूरी पुलिस ने शव को बाहर निकलवा शिनाख्ती की कार्यवाही की लेकिन आसपास के ग्रामीणों ने उक्त मृतक की पहचान नही हुई तभी गाँव मे बीती रात को बलौदाबाजार- भाठापारा जिले से बारात आने की जानकारी हुई उसी घर से शिनाख्त के लिए बुलाया गया तब मृतक की शिनाख्त की गई वही मृतक के परिजन भाटापारा से मृतक के शव लेने निकल चुके है। परिजनों के पहुंचने के बाद मृतक के नाम पता के बारे में जानकारी मिल पाएगी मृतक की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है मृतक तालाब में कैसे पहुंचा या कोई अनहोनी हुई है । यह पुलिस जांच के बाद ही पता चल पायेगा बहरहाल मस्तूरी पुलिस मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चलेगा कि मृतक की मौत किन कारणों से हुई है।