सिन्धी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष पद के चुनाव हेतु सदस्यता अभियान 9 जुलाई को




भीलवाड़ा। सिन्धी सेंट्रल पंचायत भीलवाड़ा के अध्यक्ष पद के चुनाव हेतु सदस्यता अभियान के तहत 9 जुलाई 2023 (रविवार) को पूज्य झूलेलाल मंदिर सिंधु नगर में दोपहर 12:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक सदस्यता रसीद काटने का शिविर लगाया जा रहा है।
सर्व सिंधी समाज महासभा के जिलाध्यक्ष राजकुमार खुशलानी ने कहा कि, भीलवाड़ा के समस्त सिंधी समाज से निवेदन है की शिविर में आकर सदस्यता शुल्क जमा करा रसीद कटवा कर अपनी सदस्यता सुनिश्चित करें।