7th Pay Commission: कर्मचारियों के DA बढ़ोतरी पर बड़ा अपडेट!.... इस दिन होने वाला है महंगाई भत्ते में इजाफे का ऐलान!.... 20,484 रुपये तक बढ़ेगी सैलरी.... सरकार देगी होली गिफ्ट!.....
7th Pay Commission News Dearness allowance Hike government employees Pensioners




...
7th Pay Commission: इस बार 18 मार्च को होली मनाई जाएगी।अगर केंद्र सरकार 16 मार्च को 7वें वेतन आयोग की सिफारिश के मुताबिक केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफे का ऐलान करती है तो यह होली से पहले सरकारी कर्मचारियों एवं पेंशनर्स के लिए मोदी सरकार का होली गिफ्ट होगा।सरकार केंद्रीय कर्मचारियों एवं पेंशनर्स का महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाने जा रही है।होली से पहले इसका ऐलान हो सकता है।इस फैसले से 50 लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों और 65 लाख से ज्यादा पेंशनर्स को सीधा फायदा होगा।केंद्रीय कर्मचारियों को अभी 31 फीसदी का Dearness Allowance (DA) मिलता है।
ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रियल वर्कर्स (AICPI) के दिसंबर 2021 के आंकड़े को ध्यान में रखते हुए सरकार केंद्रीय कर्मचारियों का DA तीन फीसदी तक बढ़ा सकती है।इससे केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाला DA 34 फीसदी हो जाएगा।16 मार्च, 2022 को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होनी है।इस बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता (DA) एवं महंगाई राहत (DR) बढ़ाए जाने की घोषणा हो सकती है।
लंबे इंतजार के बाद, महंगाई भत्ते (Dearness allowance) में 3% की बढ़ोतरी फिक्स हो गई है।कैबिनेट की बैठक में सरकार डीए बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है।यानी अब कर्मचारियों और पेंशनर्स को 34% के हिसाब से महंगाई भत्ता (DA Hike) मिलेगा।औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI Index) के दिसंबर 2021 के सूचकांक में एक अंक की कमी हुई है।आपको बता दें कि महंगाई भत्ते के लिए 12 महीने के सूचकांक का औसत 351.33 हुआ है जिसका औसत 34.04% (Dearness allowance) है।लेकिन, महंगाई भत्ता हमेशा पूर्णांक में ही दिया जाता है।यानी जनवरी 2022 से कुल महंगाई भत्ता 34% मिलना तय है।
गौरतलब है कि सरकार के इस फैसले से 50 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा।इसके बाद अब अगले महंगाई भत्ते की गणना जुलाई 2022 में की जाएगी।दिसंबर 2021 के लिए AICPI-IW के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं।इस आंकड़े के अनुसार, दिसंबर में यह आंकड़ा 0.3 अंक गिकर 125.4 अंक पर रहा।नवंबर में ये आंकड़ा 125.7 अंक पर था।और दिसंबर में 0.24% की कमी आई है।लेकिन, इससे महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी कोई असर नहीं पड़ा है।लेबर मिनिस्ट्री के AICPI IW के आंकड़े आने के बाद यह तय हो गया है कि इस बार महंगाई भत्ते में 3 फीसदी बढ़ेगा।