CG: कैफे का दरवाजा बाहर से बंद था.... अंदर हुक्का गुड़गुड़ा रहे थे युवक.... हुक्का बार में दबिश.... हुक्का बार चलाते पकड़ाए दो संचालक......




...
बिलासपुर 19 दिसंबर 2021। हुक्का बार पर तारबाहर पुलिस ने कार्रवाई की है। अवैध रूप से हुक्का बार चलाते दो संचालक पकड़े गए है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है। नाम आरोपी राहुल सोनी उम्र 20 वर्ष और गोकुल राव वानखेड़े उम्र 20 वर्ष दयालबंद है। पुलिस ने ब्लैक जेक हुक्का बार में दबिश दी। तब बाहर ताला लगा हुआ था। लेकिन, अंदर लाइट जल रही थी। पुलिस ने ताला खुलवाकर तलाशी ली तब अंदर चार युवक हुक्का गुड़गुड़ाते मिले। बार के दो कर्मचारियों के साथ ही हुक्का पीने वाले चार युवकों को पकड़कर पुलिस थाने ले आई।
बाद में पकड़े गए चार युवकों को इसलिए छोड़ दिया गया। क्योंकि, पीने वालों पर अभी कार्रवाई करने का प्रावधान नहीं है। कर्मचारियों के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। SP पारुल माथुर को सूचना मिली कि टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित ब्लैक जेक कैफे की आड़ में युवकों को हुक्का पिलाया जा रहा है। खबर मिलते ही उन्होंने सिविल लाइन CSP मंजूलता बाज को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जिले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के द्वारा मीटिंग लेकर सभी थाना प्रभारीयों को नशा, अवैध हुक्का बार पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये थे इसी तारतम्य में आज थाना तार बहार को सूचना मिली कि पुराना बस स्टैंड के पास ब्लैक्जैक नामक हुक्का बार संचालित किया जा रहा है तथा हुक्का पीने हेतु ग्राहकों को उपलब्ध कराया जा रहा है।
जिसकी सूचना जिले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर)उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) मंजू लता बाज को दी गई। जिस पर अधिकारियों द्वारा तत्काल रेड कर कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुए इसी तारतम्य थाना तारबाहर से एक टीम मौके में भेजी गई जहां संचालक द्वारा अवैध रूप से हुक्का पिलाते पकड़ा गया बार से हुक्का, हुक्का पोट,फ्लेवर तथा अन्य सामग्री मिला जिसे विधिवत जप्त किया गया। दोनों संचालकों के विरुद्ध कोटपा एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।