CG- छात्रा ने की आत्महत्या: PSC रिजल्ट के बाद छात्रा ने लगाई फांसी.... परिजन समझते रहे, बेटी पढ़ रही है.... घरवालों से बात करने के बाद फोन बंद कर पंखे से लटकी.... घर की इकलौती बेटी थी......
student commits suicide by hanging dead body exam results PSC Girl student Mobile Suicide note बिलासपुर में PSC रिजल्ट के बाद छात्रा ने फांसी लगाई




...
commits suicide: एक छात्रा का शव (dead body) किराए के मकान में चादर से लटका हुआ मिला है। अंबिकापुर (Ambikapur) की छात्रा ने बिलासपुर (Bilaspur) में फांसी लगाकर आत्महत्या (commits suicide) कर ली। प्रतियोगी छात्रा के सुसाइड (suicide) का मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के जूना बिलासपुर का है। मौत से एक दिन पहले छात्रा ने अपने परिजन से बात की थी, तब वह बिल्कुल सामान्य थी। कहा जा रहा है की PSC प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे (exam results) आने के बाद उसने ऐसा कदम उठाया है। छात्रा परीक्षा में फेल हो गई थी।
पुलिस ने उसके मोबाइल (Mobile) को जब्त कर लिया है। पुलिस ने परिजन की मौजूदगी में कमरे की तलाशी ली। लेकिन कुछ नहीं मिला। पुलिस को शक था कि युवती सुसाइड नोट (Suicide note) छोड़ा होगा। ऐसे में पुलिस ने युवती के मोबाइल को जब्त कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर युवती के मौत के कारणों का राज खुल सकता है। पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है। अंबिकापुर (Ambikapur) के नमनाकला में रहने वाली प्रियंका गुप्ता (28) पुत्री पारस नाथ गुप्ता बिलासपुर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। वह जूना बिलासपुर (Bilaspur) में मनोहर गुप्ता के यहां किराए के मकान में रहती थी।
पड़ोस में रहने वाली महिला ने उसे आवाज दी। अंदर से कोई आहट नहीं आई। कुछ देर बाद उसने फिर आवाज दी और खिड़की से देखा तो पंखे से उसका शव लटक रहा था। जानकारी मकान मालिक मनोहर गुप्ता के साथ ही पुलिस को दी गई। परिजन ने पुलिस को बताया कि प्रियंका घर की इकलौती बेटी थी। उसने घर बात की थी, तब वह बिल्कुल सामान्य थी, लेकिन उसका मोबाइल बंद मिला। इस दौरान परिजन को लगा कि वह मोबाइल बंद कर पढ़ रही होगी, लेकिन उन्हें क्या पता था कि उसने आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने बताया कि प्रियंका गुप्ता चार माह पहले ही शहर आई थी। इस दौरान PSC की तैयारी कर रही थी। वो एग्जाम में (exam results) फेल हो गई थी।