VIDEO : CG के मंत्री इस सवाल पर बन जाते हैं बहरे,मंत्रीजी को सुनाई नहीं देता ….शराबबंदी पर पूछा रिपोर्टर ने सवाल, तो संस्कृति मंत्री बोले- आप क्या बोले हमको सुनाईये नहीं दिया….और फिर…देखे विडियो….

VIDEO : CG के मंत्री इस सवाल पर बन जाते हैं बहरे,मंत्रीजी को सुनाई नहीं देता ….शराबबंदी पर पूछा रिपोर्टर ने सवाल, तो संस्कृति मंत्री  बोले- आप क्या बोले हमको सुनाईये नहीं दिया….और फिर…देखे विडियो….

डेस्क :- छत्तीसगढ़ में एक सवाल है जिसे पूछते ही सरकार को सुनाई देना बंद हो जाता है। शराबबंदी के वादे पर सत्ता में आई कांग्रेस अब इस सवाल से ही परहेज करती है। इतना परहेज की मंत्री बहरे बन जाते हैं। डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए शुक्रवार को संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत पहुंचे। इस दौरान उनसे शराब से खराब होती संस्कृति और इसे बंद करने को लेकर सवाल पूछा गया। मंत्री जी, इस पर चुप्पी साध गए। उन्होंने कह दिया कि सवाल उन्हें सुनाई ही नहीं दिया और वहां से चले गए।

दरअसल, प्रदेश के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत राजनांदगांव के जिले के प्रभारी मंत्री बनाए गए हैं। इसके बाद वे पहली बार जिले के प्रवास पर पहुंचे थे। उनका जगह-जगह स्वागत हुआ। फिर डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। प्रदेश की खुशहाली, अच्छी बारिश व अच्छी फसल की कामना भी की। इसके बाद पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछ लिया कि आप संस्कृति मंत्री हैं। शराब से संस्कृति भ्रष्ट हो रही। आप क्या कहेंगे? इस पर मंत्री जी ने जवाब दिया कि उन्हें सुनाई ही नहीं दिया।

इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का भी उल्लंघन हुआ। मंत्री भगत का स्वागत करने और साथ में फोटो खिंचवाने की होड़ मची रही। तय कार्यक्रम के अनुसार ही उनका स्वागत जिले के 16 स्थानों पर होना था। जगह-जगह स्वागत के लिए मंत्री का काफिला भी रोका गया। सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ी। कई लोगों ने मास्क तक नहीं पहना।

देखे विडियो