बीमार गौवंश व बछड़े को पहुँचाया जिला पशु चिकित्सालय, करवाया इलाज




भीलवाड़ा। शहर के गुलमंडी क्षेत्र में रावला चौक की तंग गलियों में पिछले तीन दिनों से अत्यधिक बीमार हालत में एक गौवंश होने की सूचना गोविंद सिंह व घनश्याम सिंह ने गौभक्त किशोर लखवानी को दी। गौभक्त लखवानी गौवाहन लेकर मौके पर पहुंचे, लेकिन क्षेत्र की तंग गलियों में वाहन नही पहुँच पाने से गोविंद सिंह ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की मदद से लोहे के पाइप व लकड़ी की बलियो की सहायता से तंग गलियों से बीमार गौवंश को बाहर निकालकर गौ वाहन तक पहुंचाया। गौभक्त लखवानी ने बताया कि, बजरंग दल के राहुल सांखला, यशवर्धन सेन, अर्जुन कसारा, कमल सांखला, अजय सोनी,विष्णु सोनी, दिनेश प्रजापत, हिमांशु पारीक, मोनू वैष्णव, भारत कसारा, केसरीमल, पारस कसारा सहित अन्य गौभक्त मौजूद थे।