हिन्दुस्तान के हिन्दुओं-मुसलमानों ने हिन्दुस्तान की शान के लिए, आजादी के लिए अपनी कुर्बानी दी, लेकिन देश के कुछ हिन्दू-मुसलमान अपने निजी फायदे के लिए देश को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, ऐसा क्यों?
Hindus-Muslims of India sacrificed their lives for




NBL, 22/09/2022, Lokeshwer Prasad Verma,. Hindus-Muslims of India sacrificed their lives for the pride of India, for freedom, but some Hindu-Muslims of the country are trying to break the country for their own personal gain, why?
सदियों से भारत देश को टुकड़े टुकड़े करने का प्रयास किया गया है, जिस प्रयास से मोहम्मद जिन्ना हिंदुस्थान के अंग से अलग होकर पाकिस्थान देश का निर्माण किया और पाकिस्थान से बांग्लादेश अलग देश बन गया और इन दोनों कारणों के कारण हिंदुस्थान के हिंदुओ व मुसलमानों को अनेक कठिनाईयो का सामना व झेलना पड़ा जिसका दर्द आज भी है, पढ़े विस्तार से....
जबकि हिंदुस्थान के आजादी व इनके इज्जत बचाने के लिए इसी भारत भूमि मे मुस्लिम समुदाय के बहुत से लोग शहीद हो गए जो सच्चे राष्ट्र भक्त थे वही राष्ट्र भक्ति आज भी इन समुदायों के लोगों के जहन में है, लेकिन कुछ जयचंद प्रवित्ति व मोहम्मद जिन्ना प्रवित्ति के लोग देश को खंड खंड करने के लिए व धर्म के आड़ लेकर हिंदू व मुस्लिम समुदायों के लोगों मे जहर घोला जा रहा है। और हिंदुस्थान को असहज असहाय व अनीति के राह में देखना चाहते है, ये राष्ट्र विरोधी लोग।
जो राष्ट्र विरोधी गद्दार हिंदुओ मे भी छुपा हुआ है और मुसलमानों के खेमे मे भी छुपा हुआ है, जिसको पहचान पाना बड़ा ही मुश्किल है, और इन राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को केवल उनके धर्म के लोग ही पहचान पाएंगे और इनके बुरे मानसिकता से दूर हो सकते हैं, जो राष्ट्र हित में नहीं है, जो ज्यादा जोर शोर व ताकत से भाषण व धर्म ज्ञान के माध्यम से अपने लोगों को बता व सिखा रहे हैं और धर्म के अंदर घुसने के लिए कहे तो आप जान लो ये देश का सबसे बड़ा गद्दार है। जो हमको सिखा रहे हैं धर्म क्या है। और आप जान लो ये देश व धर्म को जोड़ने के लिए नहीं देश तोड़ने के लिए अपने धर्म के लोगों को उकसा रहे हैं, और अपने धर्म के लोगों मे धर्म के प्रति जिद्दी पन सिखा रहे हैं, जो धर्म से विपरीत है। जबकी असली धर्म राष्ट्र धर्म है, जिससे हमें सुख शांति व भाईचारे व तरक्की मिलती हैं। और मनुष्य का धर्म केवल दिशा देती है अच्छे राह में चलने के लिए, लेकिन आज यह धर्म, धर्म से धर्म को जोड़ती नहीं है तोड़ती है, कुछ नासमझ धर्म ज्ञानीयो के कारण और इन्ही धर्म को माध्यम बनाकर देश विरोधी ताकत देश के आपसी भाईचारा मे नफरत के बीज बोते है, जो राष्ट्र हित मे बाधक है।
आज मुस्लिम समुदाय के लोगों को अल्पसंख्यक के श्रेणियों से हटा देनी चाहिए, क्योकि यह आबादी देश का एक हिस्सा है इस प्रकार के बोलने से मन मे विकार व अलगाव पन आ जाती है, सच में हम हिंदुस्थान के जनसंख्या से अलग तो नहीं है हमें दो हिस्सा मे बाँट क्यों रहे हैं, हमें हिंन भावना से देख क्यों रहे हैं। अस्सी बीस का फ़ासला क्यों किया जा रहा है, क्या हम भारत देश के लोकतंत्र का हिस्सा नहीं है, यही इन मुस्लिम समुदायों का अलगाव पन है जो राष्ट्र हित में खुलकर हिस्सेदारी व जिम्मेदारी नहीं ले पा रहे है देश के लिए जबकि यह भी देश का हिस्सा व देश के उन्नति का सारोकार है, कुछ गिने चुने मुसलमानों में ये राष्ट्र हित ज्ञान है, जो देश हित में काम करते है बाकी मुसलमान को रोका टोका जा रहे हैं धर्म के नाम पर इनके तरक्की को रोका जा रहा है, जबकि इनके विकास से देश विकास करेगी। इनके अच्छी शिक्षा और इनके रोजगार के लिए समाज के लोगों को ध्यान देनी चाहिए बल्कि धर्म के नाम पर उलझा कर नहीं रखना चाहिए धर्म कट्टरता फिर हाल भारत देश में उनके अपने जीवनशैली के लिए उपयुक्त नहीं है क्योकि भारत देश सर्व धर्म समाज को जोड़कर रखने वाले देश है, सर्व हितकारी देश। कुछ विदेशी मुगल मुस्लिम मुसलमान आक्रान्ता के कारण भारत देश को आहत किया जिसके कारण कई प्रकार के नुकसान देश को उठाना पड़ा, हिंदुओ के धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुचाया और अपने ताकत के बल पर मंदिर को मस्जिद बनाया गया कई हिंदुओ के देवी देवताओं को तोड़ा गया, लेकिन इसका विरोध हिंदुस्थान के मुसलमानों ने किया और इन विदेशी आक्रान्ताओ ने इन लोगों को भी नहीं छोड़ा इनके साथ भी अन्याय किया इनके बहु बेटियों के साथ भी अन्याय किया इनके धन सम्पत्ति को भी लुटा गया इन विदेशी मुगलो के द्वारा इस व्यथा को कौन सुनेगा बस मुसलमान व मुस्लिम धर्म होने के कारण इनको भी उन्ही विदेशी मुगल मुस्लिम मुसलमान आक्रांताओ के नजरों से देखा जा रहा है, ये बिल्कुल गलत है। आज यही मतभेद इनके दिलों में नफरत का बीज बो रहे हैं, जो विदेशी ताकतो को बल व पनाह मिल रही है। हिंदुस्थान का मुसलमान अपने धर्म के साथ साथ राष्ट्र धर्म के लिए भी कट्टर है, डर इनके जहन में होता नहीं बस ये लोग डरते हैं तो अल्लाह से व अपने मातृ भूमि के गद्दारी से जो आज इनके दिलों के अंदर का नफरत को जड़ से मिटाने का समय आ गया है सबका साथ सबका विकास व सबका विश्वास के साथ तब देश के उन्नति में चार चाँद लगेगा, हिंदुस्थान का मुसलमान व सर्व धर्म लोगों का DNA सब एक से है कोई हमसे अलग नहीं है, नया भारत का तस्वीर यही होनी चाहिए हम सब एक है और हम सब भारत माँ के संतान है।