मस्तूरी और पचपेड़ी थाना क्षेत्र में जमकर बिक रहा अवैध शराब कोच्चियों के हौसले बुलंद ऊपर तक सेटिंग होने की कहते हैं बात गांव में युवाओं को लगाया जा रहा नशे की लत कौन है इसके पीछे कब होगी ईन पर कार्यवाही पढ़ें पूरी खबर

मस्तूरी और पचपेड़ी थाना क्षेत्र में जमकर बिक रहा अवैध शराब कोच्चियों के हौसले बुलंद ऊपर तक सेटिंग होने की कहते हैं बात गांव में युवाओं को लगाया जा रहा नशे की लत कौन है इसके पीछे कब होगी ईन पर कार्यवाही पढ़ें पूरी खबर
मस्तूरी और पचपेड़ी थाना क्षेत्र में जमकर बिक रहा अवैध शराब कोच्चियों के हौसले बुलंद ऊपर तक सेटिंग होने की कहते हैं बात गांव में युवाओं को लगाया जा रहा नशे की लत कौन है इसके पीछे कब होगी ईन पर कार्यवाही पढ़ें पूरी खबर

पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत केवटाडीह टांगर में तीन लोग जमकर अवैध महुआ और देसी शराब बेच रहे हैं ग्रामीण नाम नहीं छापने के शर्त पर बताते हैं कि गांव का पूरा माहौल इन तीन लोगों के वजह से खराब हो रहा है उनके अवैध शराब बिक्री ने न सिर्फ गांव का माहौल बर्बाद कर दिया है बल्कि युवा नौजवान भी नशे के आदी हो रहे हैं कई लोगों ने इसकी शिकायत भी की हुई है पर अभी तक इस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया ग्रामीण आगे बताते हैं कि यह तीनों अवैध शराब बेचने वाले शराब को कहीं दूर खेत में रखे रहते हैं और कस्टमर आते ही कहीं दूर से लाकर सप्लाई करते हैं आगे बताते हैं कि यह पूरा शराब का सप्लाई सोंन के अड्डे से हो रही है जहां रोज सुबह-सुबह यह बोरी भर भर के चार पहिया और दो पहिया से सप्लाई करने आते हैं और माल छोड़कर चले जाते हैं पहले     केवटाडीह टांगर में अवैध शराब नहीं मिलता था लेकिन अब इसकी बिक्री इस हद तक बढ़ गई है कि यहां आस-पास के 8 से 10 गांव के शराबी सुबह शाम पीने के लिए पहुंचते हैं और यही कारण है कि अवैध शराब बेचने वाले कोचीएं मोटी रकम कमा रहे हैं जिसके वजह से वह पूरे गांव में माहौल खराब कर रहे हैं वे तो यहां तक बोलते हैं कि उनकी सेटिंग ऊपर तक है जिसके वजह से वह खुले आम अवैध शराब बेच रहे हैं जैसे ओखर,भट्टचौरा,खपरी बेलपान,कुकुर्दी कला,लोहर्सी,सोनसरी,जोधरा,भिलौनी, गोड़ाडीह ये वो गांव हैं जहाँ जमकर युवाओ को शराब पीला कर उनकी जिंदगी में जहर घोला जा रहा हैं और ताज्जुब की बात तो यह है कि अभी तक यहां ना आबकारी की टीम और ना ही पुलिस वाले किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं कर पाए हैं छुट्ट मुट् कार्यवाही को छोड़ कर बात करें सोन की तो यही से पूरे क्षेत्र में अवैध शराब की सप्लाई भी हो रही है पर यहां भी पुलिसिया कार्यवाही होने से रही जिसके वजह से इनके हौसले सातवें आसमान पर है ऐसा नहीं है कि यहाँ गांव का ही माहौल खराब हो रहा हैं ये तो सरकार को भी लाखों के राजस्व का नुकसान करा रहे हैं क्योंकि जो मदिरा सरकारी शराब दुकानों में मिल रहा है यह गांव में भी वहीं बेच रहे हैं कहीं ना कहीं इसके वजह से सरकार को भी लाखों के राजस्व का नुकसान हो रहा है देखना होगा आबकारी विभाग और पुलिस कब एक्शन में आती है और कब यहां कार्यवाही करती हैं भले पुलिस विभाग बड़े-बड़े दावे करती हो पर मस्तूरी क्षेत्र में हर तीसरे गांव में आपको अवैध शराब बिकता हुआ मिल जाएगा बात करें अगर रोड किनारे ढाबों की तो यहां भी आपको रात में खुलेआम अवैध शराब बिकता मिल जाएगा ऐसा नहीं है कि यह इतने पावरफुल है कि अवैध कार्य खुले आम कर सके इनके पीछे भी कुछ खाकी वर्दी वाले हैं जो इनको पीछे से सपोर्ट कर रहे है और धड़ल्ले से गैर कानूनी कार्य कराए जा रहे हैं आपको बताते चलें कि मस्तूरी क्षेत्र के थानों में कई ऐसे पुलिस वाले हैं जो काफ़ी लंबे समय से यहां जमें हुए हैं अगर बात करें मस्तूरी थाना क्षेत्र कि तो यहाँ इटवा,डोड़की,रिश्दा,दर्रीघाट,कर्रा,इसके अलावा भी कई गांव हैं जहां अवैध रूप से शराब बेची जा रही हैं देखना होगा नए एसपी इस पर लगाम लगा पाते हैं या स्थिति ज्यों की त्यों बनी रहती हैं