IBPS Jobs 2021: ग्रामीण बैंक में छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में 12000 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन के लिए कल तक का मौका…ऐसे करें अप्लाई, देखें डिटेल्स…..

IBPS Jobs 2021: ग्रामीण बैंक में छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में 12000 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन के लिए कल तक का मौका…ऐसे करें अप्लाई, देखें डिटेल्स…..

डेस्क :- इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (आईबीपीएस) ने आरआरबी ऑफिसर स्केल-1, स्केल-2, स्केल-3 और ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) के 12,097 पदों पर भर्ती आवेदन के लिए अंतिम तिथि नजदीक आ चुकी है। इन 12097 नौकरियों के लिए आवेदन 28 जून, 2021 तक स्वीकार किए जाएंगे।  


बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान यानी आईबीपीएस ने 07 जून, 2021 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर अधिकारी ग्रेड और लिपिक के करीब 10 हजार पदों के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की थी। इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण 08 जून, 2021 से शुरू हो चुके थे। इस बीच, अंतिम संशोधित अधिसूचना जारी करते हुए करीब दो हजार पद बढ़ा दिए गए थे। इन रिक्तियों में रुचि रखने वाले उम्मीदवार परीक्षा तिथि, पात्रता मानदंड, रिक्ति, पाठ्यक्रम, परीक्षा पैटर्न, कट सहित सभी विवरणों के लिए यह खबर पढ़ सकते हैं।  


आईबीपीएस सालाना राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा के माध्यम से क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) में भर्ती आयोजित करता है। इस बार आईबीपीएस की ओर से ऑफिसर स्केल ग्रुप ए और बी पदों तथा ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) के लिए भर्ती आयोजित कर रहा है। आवेदन की प्रक्रिया आठ जून से शुरू हो चुकी है। 
इच्छुक अभ्यर्थी आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चयन प्रक्रिया के जरिए उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत 43 ग्रामीण बैंकों के 12,097 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस नौकरी से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जैसे योग्यता, पदों का विवरण आदि के लिए आगे पढ़ें।

पदों का विवरण
 
आईबीपीएस आरआरबी संशोधित भर्ती 2021
पद नाम    श्रेणीनुसार आरक्षित पद    कुल पद
एससी    एसटी    ओबीसी    ईडब्ल्यूएस    सामान्य
ग्रुप बी ऑफिस असिस्टेंट मल्टीपर्पज    985    399    1524    560    2610    6078
ग्रुप ए ऑफिसर स्केल-1    703    345    1251    442    1947    4688
ग्रुप ए ऑफिसर स्केल-2    157    76    297    91    502    1123
ग्रुप ए ऑफिसर स्केल-3    27    15    53    14    99    208
कुल    1872    835    3125    1107    5158    12,097


आवेदन शुल्क 
सामान्य अभ्यर्थी को 850 रुपये बतौर आवेदन शुल्क जमा करने होंगे। वहीं, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी वर्ग के आवेदकों के लिए 175 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है। 

 

आयु सीमा
ऑफिसर स्केल 3 (सीनियर मैनेजर) - आवेदकों की आयु 21 वर्ष से अधिक और 40 वर्ष से कम होनी चाहिए।
ऑफिसर स्केल 2 (मैनेजर) - 21 वर्ष से ज्यादा और 32 वर्ष से कम उम्र वाले अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ऑफिसर स्केल 1 (असिस्टेंट मैनेजर) - अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष और 28 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) - 18 वर्ष से 28 वर्ष के बीच की उम्र वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। 

शैक्षणिक योग्यता एवं चयन प्रक्रिया
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक करने वाले अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए खबर के अंत में दी गई लिंक पर क्लिक कर आप अधिसूचना पढ़ सकते हैं। आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।