CG- शिक्षक का मर्डर BIG NEWS: शिक्षक की दिनदहाड़े हत्या कर जंगल में फेंकी लाश.... अवैध संबंधों के फेर में हत्या की आशंका.... घटना में नक्सलियों के शामिल होने की भी आशंका.... धारदार हथियार से शिक्षक को उतारा मौत के घाट.... फूट-फूटकर रो रहा परिवार.....
The dead body was thrown in the forest after killing the teacher in broad daylight




...
बीजापुर। शिक्षक की दिनदहाड़े हत्या कर लाश जंगल में फेंके जाने की घटना सामने आई है। ज़िले के पोटाकेबिन में पदस्थ शिक्षक का क्षत विक्षत अवस्था में शव मिला है। प्रारंभिक तौर पर मिली सूचना के आधार पर पुलिस को अवैध संबंध में हत्या का मामला लगता है। मृतक की कुटरु पोटाकेबिन में पदस्थ शिक्षक अनिल के रुप में की गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मामला आपसी रंजिश या फिर अवैध संबंधों की वजह से घटित होने के संकेत है। हालाँकि पुलिस सभी बिंदुओं पर जाँच कर रही है। शिक्षक की हत्या में नक्सलियों के हाथ होने की संभावना भी जताई जा रही है।
कुटरू क्षेत्र में पोटाकेबिन मे शिक्षक अनिल चिडियम की पोस्टिंग थी। आज दोपहर शिक्षक अनिल चिडियम का पाताकुटरू के पास अज्ञात हत्यारों ने धारदार हथियार से मारकर कर निर्मम हत्या कर दी। घटना के बाद शिक्षक की लाश को जंगल में फेंक कर हत्यारे मौके से फरार हो गए। इस घटना की जानकारी जैसे गांव के लोगों को मिली क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इस पूरे हत्याकांड में नक्सलियों के हाथ होने की स्थानीय लोग जता रहे हैं। उधर घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। पुलिस इस हत्या के कारणों की जांच कर रही है। वही शिक्षक की हत्या में नक्सलियों के हाथ होने की संभावना भी जताई जा रही है।