राजस्थान राज्य स्तरीय 2 दिवसीय भार उत्तोलन प्रतियोगिता हुई आयोजित

राजस्थान राज्य स्तरीय 2 दिवसीय भार उत्तोलन प्रतियोगिता हुई आयोजित
राजस्थान राज्य स्तरीय 2 दिवसीय भार उत्तोलन प्रतियोगिता हुई आयोजित

भीलवाड़ा/कोटा। राजस्थान राज्य स्तरीय दो दिवसीय भार उत्तोलन प्रतियोगिता एक व दो सितंबर को कोटा में आयोजित हुई जिसमे सभी जिलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। एमपी जिम के संचालक मोहम्मद अकरम ने बताया कि, भीलवाड़ा के सत्यनारायण माली ने 59 किलो भार वर्ग में 120 किलो बेंच प्रेस उठा कर तीसरा स्थान  प्राप्त किया व 93 किलो भार वर्ग में मास्टर 1 में मुकेश कुमावत ने 125 किलो बेंच प्रेस उठा कर स्वर्ण पदक हासिल किया, इसी में 93 किलो भार वर्ग में मास्टर 2 में 82.5 किलो भार उठा कर स्वर्ण पदक हासिल किया। महिला श्रेणी बेंच प्रेस सीनियर में 47 किलो में नीतू खत्री ने 45 किलो भार उठा कर रजत पदक हासिल किया।