CG छुट्टी BIG NEWS: छत्तीसगढ़ सरकार ने किया 2022 की छुट्टियों का ऐलान... इस साल आधा दर्जन से अधिक छुट्टियां रविवार को.... सरकारी मुलाजिमों को हो सकती है मायूसी.... जानें सामान्य, सार्वजनिक व अन्य अवकाश कब और कब से कब तक.... देखें अवकाश की पूरी लिस्ट......

CG छुट्टी BIG NEWS: छत्तीसगढ़ सरकार ने किया 2022 की छुट्टियों का ऐलान... इस साल आधा दर्जन से अधिक छुट्टियां रविवार को.... सरकारी मुलाजिमों को हो सकती है मायूसी.... जानें सामान्य, सार्वजनिक व अन्य अवकाश कब और कब से कब तक.... देखें अवकाश की पूरी लिस्ट......

...

रायपुर 11 जनवरी 2022। सार्वजनिक अवकाश (अनुसूची) जारी कर दी गई है। छत्तीसगढ़ राजपत्र में अधिसूचना जारी की गई है। इस साल 7 छुट्टियां रविवार को पड़ने की वजह से सरकारी मुलाजिमों को मायूसी हो सकती है। इनमें गांधी जयंती, बकरीद, छठ और क्रिसमस भी शामिल है। सात में चार सार्वजनिक छुट्टियां हैं। सार्वजनिक छुट्टियों में बैंक और ट्रेजरी भी बंद रहते हैं। वैसे, साल में तीन ऐच्छिक अवकाश लेने की पात्रता होती है। इस बार ऐच्छिक अवकाशों के लिए 54 ऐच्छिक छुट्टियां लिस्टेड की गई हैं। इनमें भी चार रविवार पड़ रहा है। राज्य शासन ने यह घोषित किया है की सूची अनुसार वर्ष 2022 के लिए सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक अवकाश के दिन होंगे। छत्तीसगढ़ के समस्त शासकीय कार्यालयों तथा संस्थाओं हेतु सामान्य एवं ऐच्छिक अवकाश भी घोषित किए गए है।

देखें लिस्ट