पुलिस के लंबे हाथों से नहीं बचे लुटेरे, दो की पकड़ी गर्दन, दो बाकी

पुलिस के लंबे हाथों से नहीं बचे लुटेरे, दो की पकड़ी गर्दन, दो बाकी

भीलवाड़ा। शहर के डी.पी. ज्वैलर्स के दो कर्मचारियों के साथ शुक्रवार को दिनदहाड़े हुई 14 लाख रुपये की लूट के मामले में कोतवाली थाना पुलिस के लंबे हाथों से आखिर लुटेरे नहीं बच पाए, कोतवाली पुलिस को मिली सफलता, इस मामले में लिप्त दो लुटेरों की पकड़ी गर्दन, जबकि दो लुटेरे अभी फ़रार है, बदमाशों से लूट की राशि बरामद करने का पुलिस कर रही है प्रयास, भीलवाड़ा पुलिस ने चंद घंटो में लुटेरों की पकड़ी गर्दन...