CG बड़ी खबर: बहन के साथ दादी के घर जा रही थी युवती.... युवती हुई सामूहिक दुष्कर्म का शिकार.... गैंग रेप के 7 आरोपी गिरफ्तार.... दो नाबालिग भी शामिल......

CG बड़ी खबर: बहन के साथ दादी के घर जा रही थी युवती.... युवती हुई सामूहिक दुष्कर्म का शिकार.... गैंग रेप के 7 आरोपी गिरफ्तार.... दो नाबालिग भी शामिल......


बिलासपुर। 2 घण्टे के अंदर सामूहिक बलात्कार के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बहन के साथ दादी के घर जा रही एक युवती के साथ सामुहिक दुष्कर्म करने वाले 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की टीम ने 5 आरोपियों समेत 2 नाबालिगों पर रेप का केस दर्ज कर जेल दाखिल कर दिया है। मामला बिलासपुर जिले के बिल्हा थाना का है। 

 

 

नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक कल दोपहर 02.30 बजे पीड़िता अपनी बहन के साथ गांव से मंगला जा रही थी। पुसनहा नरवा के पास आरोपी पुनित, देवकुमार, पवन, प्रदीप, सुखनंदन निषाद तथा दो लड़के मिले। सभी गंदी मानसिकता से सभी एक राय होकर प्रार्थिया के हाथ पकड़ कर पुनित झाड़ी की ओर ले गया और जमीन पर पटक दिया।

 

 

पवन, देवकुमार और पुनित मिलकर सलवार सुट को जबरन उतार दिये पुनित जबरन प्रार्थिया साथ बालात्कार किया देवकुमार हाथ को और पवन पैर को पकड़ा था प्रदीप, सुखनंदन निषाद व दो लड़के खड़े होकर देख रहे थे किसी तरह छुडाकर भागकर घर पहुंची। प्रार्थिया के लिखित रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

 

 

पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से आरोपियों के घर में दबिश देकर पुलिस हिरासत में लेकर थाना आये सभी आरोपियों एवं विधि का उल्लंघन करने वाले बालको को विधिवत गिर कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है। गिरफ्तार आरोपियों में बेलटुकरी थाना बिल्हा का पुनीत निषाद, देवकुमार निषाद, प्रवीण बरगाह, पवन कुमार खुसरो, पचपेडी का सुखनंदन निषाद और विधि का उल्लंघन करने वाले 2 बालक शामिल है।