सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: 12 युवक-युवतियां कर रहे थे अय्याशी.... सेक्स रैकेट के खुलासे के बाद बड़ा होटल सील.... होटल मालिकों में पुलिस अफसर भी.... दलाल दिल्ली से लेकर आता था लड़कियां......

सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: 12 युवक-युवतियां कर रहे थे अय्याशी.... सेक्स रैकेट के खुलासे के बाद बड़ा होटल सील.... होटल मालिकों में पुलिस अफसर भी.... दलाल दिल्ली से लेकर आता था लड़कियां......

डेस्क। होटल से सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करते हुए 12 लड़के और लड़कियों को गिरफ्तार किया गया था। अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 से मिली शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए कलेक्टर ने होटल को सील कर दिया। मध्य प्रदेश के देवास स्थित ग्राम बांगर के होटल मेपल्स ब्लू को शनिवार को सील कर दिया गया। यह कार्रवाई कलेक्टर के निर्देश पर की गई है। इस होटल के मालिकों में उज्जैन के पुलिस अधिकारी सहित 4 लोग रहे हैं। इन लोगों ने यह होटल किराए पर दे रखी थी। 

 

 

पुलिस को इस होटल के बारे में लगातार सूचना मिल रही थी कि यहां अनैतिक कार्य-व्यापार चल रहा है। होटल देवास-उज्जैन रोड पर बांगर में स्थित है। बता दें कि गुप्त सूचना के बाद 5 जून को पुलिस ने बांगर स्थित मेपल्स ब्लू होटल पर छापेमारी की थी और सेक्स रैकेट का खुलासा किया था। पुलिस नेजानकारी देते हुए बताया कि एक ब्रोकर दिल्ली से यहां लड़कियां लेकर आया था और उनके जरिए सेक्स रैकेट चला रहा था।

 

 

जानकारी के मुताबिक सेक्स रैकेट को संचालित करने वाले इस होटल के मालिकों में उज्जैन के पुलिस अधिकारी सहित 4 लोग हैं। इन लोगों ने यह होटल किराए पर दिया हुआ है। कलेक्टर के आदेश पर इस होटल को सील कर दिया गया है। पुलिस ने बांगर स्थित मेपल्स ब्लू होटल पर छापेमारी की थी और सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था। इस मामले में बीएनपी थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। दर्ज मामले के मुताबिक कि एक दलाल दिल्ली से यहां लड़कियां लेकर आया था और उनसे सेक्स रैकेट चलवाया करता था।