जागरूकता एवं कर्तव्यनिष्ठा की अनूठी मिसाल




-दूल्हा-दुल्हन ने सात फेरे लेने के तुरंत बाद किया अपने मताधिकार का प्रयोग
-अपूर्व और सिद्धार्थ बिरला ने फेरे लेते ही किया मतदान
भीलवाड़ा। वस्त्रनगरी निवासी संजय बिरला के सुपुत्र सिद्धार्थ बिरला और जगदीश नाराणीवाल की पुत्री अपूर्व की शादी शनिवार को शहर के स्थित होटल ग्लोरिया इन्न में सम्पन्न हुई। दूल्हा-दुल्हन दोपहर में फेरे लेकर होटल ग्लोरिया इन्न से अपने इस यादगार दिन को और खास एवं यादगार बनाने के लिए वोट देने के लिए सिंधु नगर गर्ल्स स्कूल स्थित अपने बूथ पर पहुंचकर मतदान किया। गौभक्त बिलेश्वर डाड ने बताया कि, शादी के इस शुभ अवसर पर समय की कमी होते हुए भी अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए दूल्हा दुल्हन ने समय निकालकर मताधिकार का प्रयोग कर अपनी जिम्मेदारी निभाई।