बस्तर टाइगर शहीद स्व. महेंद्र कर्मा छ.ग के लोगों के दिलों में हमेशा रहेंगे उनके पत्नी देवति कर्मा नम आँखों से श्रद्धांजलि देती हुई बोली.
Bastar Tiger Martyr Sh. Mahendra Karma will always be




NBL, 25/05/2022, Lokeshwer Prasad Verma...। Bastar Tiger Martyr Sh. Mahendra Karma will always be in the hearts of the people of Chhattisgarh, his wife Devati Karma said, paying tribute with moist eyes.
दंतेवाड़ा Jhiram Ghati Naxal Attack: नौ साल पहले 25 मई 2013 को छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े नरसंहार झीरम हमले को शहादत दिवस के रूप में मनाया गया। बस्तर टाइगर शहिद स्व. महेंद्र कर्मा समेत झीरम हमले में शहादत देने वाले कांग्रेस लीडर व जवानों को श्रद्धांजलि दी गई, पढ़े विस्तार से...
पति को श्रद्धांजलि देते भावुक हुई देवती
बस्तर टाइगर स्वर्गीय महेंद्र कर्मा को श्रद्धांजलि देते समय विधायक देवती कर्मा भावुक हो गईं। विधायक देवती कर्मा ने कहा, बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा लोगों के दिलों में हमेशा रहेंगे। झीरम की नौंवी बरसी पर दंतेवाड़ा में महेंद्र कर्मा चौक में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यहां के बाद ग्रह ग्राम फरसपाल में शांति पाठ व शांति भोज का आयोजन किया गया, जिसमें दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा,जगदलपुर के कांग्रेसी नेता शामिल हुए।
गृहग्राम फरसपाल में पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं दंतेवाड़ा जिला अध्यछ अवधेश गौतम विधायक देवती महेंद्र कर्मा छविंद्र कर्मा, सुलोचना कर्मा, तूलिका कर्मा, आशीष कर्मा, दिव्यराज कर्मा समेत परिवार के सदस्यों और कार्यकर्ता व आमजनों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
25 मई 2013 को झीरम घाटी में नक्सलियों ने खेला था। खूनी खेल जिसमें छत्तीसगढ़ कांग्रेस के पहली पंक्ति के नेताओं की जान चली गई थी। इस नक्सली हमले में तात्कालिक कांग्रेस अध्यक्ष नंदकुमार पटेल समेत महेंद्र कर्मा, उदय मुदलियार, योगेंद्र शर्मा सहित 29 लोगों ने अपने प्राणों की आहूति दी थी।