बिग CG न्यूज: अंतरराज्यीय सटोरियों के गैंग का हुआ भंडाफोड़.... होटल में चल रहा था करोड़ों का सट्टा.... 6 आरोपी सट्टा खिलाते रंगे हाथों पकड़ाए.... 4.5 लाख नगद, स्विफ्ट कार और 6 मोबाइल के साथ 6 आरोपी गिरफ्तार.......




बिलासपुर। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में अन्तराजयीय सटोरिये गैंग पर बड़ी कार्यवाही की गई है। 06 आरोपियों को 457300 रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया है। नगद समेत एक महाराष्ट्र पासिंग स्विफ्ट डिजायर कार और एक बुलेट,06 मोबाईल जुमला कीमत 14 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जप्त की गई है। 12 से अधिक पुलिस कर्मी लगातार 06 घण्टे से बारीकी से आरोपियों पर नजर रखे हुए थे।
बिलासपुर एसएसपी दिपक झा के द्वारा शहर के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया था। पुलिस द्वारा लगातार अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही की जाएगी। टीम गठित कर नया बस स्टैंड उदय होटल के पास रेड कार्यवाही किया गया। जहां एक महाराष्ट्र पासिंग कार में मोबाईल व सट्टा पट्टी के माध्यम से पैसे का दांव लगाते हुए 06 आरोपी मीले जिन्हें पुलिस हिरासत में लिया गया। जिनके कब्जे से 4 लाख 57 हजार 3 सौ रुपये जप्त की गई। साथ ही एक महराष्ट्र पासिंग कार और एक मोबाईल समेत 14 लाख रुपये से अधिक की सम्पत्ती जप्त की गई।
कोतवाली एडिशनल एसपी निमेष बारिया ने बताया कि छह आरोपियों को गिरफ्तार किए गया है। आरोपियों के पास से साढ़े चार लाख से ज्यादा की नगदी भी जब्त की गई है। साथ ही छह मोबाइल, एक कार, करोड़ों की सट्टापट्टी और साढ़े चार लाख से ज्यादा की नगदी भी मिली है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई सिरगिट्टी थाने में की गई है। किसी को पूरे खेल का पता ना चले इसके लिए सटोरियों ने कार में सट्टा खेलने का फैसला लिया था।सटोरियों को पुलिस ने महाराष्ट्र पासिंग कार में मोबाईल व सट्टा पट्टी के माध्यम से पैसे का दांव लगाते हुए 06 आरोपियों को रंगे हाथो पकड़ा था।