CG-सरकारी नौकरी बेक्रिंगः 12वीं पास करें आवेदन.... क्लर्क और स्टेनो सहित इतने पदों पर निकली है भर्ती....छत्तीसगढ़ के युवा करें आवेदन….जाने रिक्तियां, भर्ती प्रक्रिया….परीक्षा, योग्यता, वेतनमान और आवेदन की देखें पूरी डिटेल.....

CG-सरकारी नौकरी बेक्रिंगः 12वीं पास करें आवेदन.... क्लर्क और स्टेनो सहित इतने पदों पर निकली है भर्ती....छत्तीसगढ़ के युवा करें आवेदन….जाने रिक्तियां, भर्ती प्रक्रिया….परीक्षा, योग्यता, वेतनमान और आवेदन की देखें पूरी डिटेल.....

रायपुर 5 नवंबर 2021। राज्य सरकार ने तृतीय श्रेणी ग्रेड-3 के 63 पदों और स्टेनो के 30 पदों पर भर्ती निकाली है। तृतीय श्रेणी क रिक्त पदों के लिए 19 दिसंबर को लिखित परीक्षा और स्टेनो के पदों के लिए 26 दिसंबर को लिखित परीक्षा ली जाएगी। इन पदों के लिए राज्य सरकार ने विज्ञापन भी जारी किया है, जो इस प्रकार हैं...देखें

छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासनविभाग मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर जिला रायपुर (छ.ग.) विज्ञापन क्रमांक एफ 9-9/2021/1-8नवा रायपुर अटल नगर , दिनांक 29.10-2021 छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय के अंतर्गत तृतीय श्रेणी के रिक्त सहायक ग्रेड-3 के पद पर नियुक्ति के लिए छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, नवा रायपुर अटल नगर द्वारा दिनांक 19 दिसम्बर, 2021 को लिखित परीक्षा आयोजित की जावेगी।

रिक्त पद, वेतनमान एवं शैक्षणिक अर्हताए का विवरण :-पद नाम एवं संख्या-सहायक ग्रेड-3-63 पद (59 सीधी भर्ती+04 बैकलॉग) कुल पद संख्या वेतन शैक्षणिक एवं तकनीकी योग्यता महिला दिव्यांगजनाभूपूस. मेट्रिक्स  किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक ।

(2) किसी मान्यता प्राप्त संस्था से झटा एन्ट्री आपरेटर/प्रोग्रामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा/प्रमाणपत्र

(3) हिन्दी कम्प्यूटर टायपिंग में 5.000 की

(Key) डिप्रेशन प्रतिघंटे की गति गति

के संबंध में कौशल परीक्षा ली जाएगी।

योगजाने वाले अंतिम आदेश/निर्णय से अध्यधीन होगी।

 

व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, नवा रायपुर अटल नगर द्वारा दिनांक 26 दिसम्बर, 2021 को

लिखित परीक्षा आयोजित की जावेगी।

1.पद नाम एवं संख्या -स्टेनो टायपिस्ट-30 पद(28 सीधी भर्ती ।