CG 10 गिरफ़्तार : पुलिस की जुए पर रेड कार्रवाई...कई बिजनेसमैन हुए गिरफ्तार...बदनामी के डर से पुलिस को बताया अपना गलत नाम....अब पुलिस को गुमराह करने पर पुलिस कार्रवाई में जुटी...जानिए पूरा मामला

CG 10 Arrested: Raid action on police gambling...Many businessmen were arrested...for fear of slander, told the police their wrong name....now the police are busy in action for misleading the police...know the whole matter

CG 10 गिरफ़्तार : पुलिस की जुए पर रेड कार्रवाई...कई बिजनेसमैन हुए गिरफ्तार...बदनामी के डर से पुलिस को बताया अपना गलत नाम....अब पुलिस को गुमराह करने पर पुलिस कार्रवाई में जुटी...जानिए पूरा मामला
CG 10 गिरफ़्तार : पुलिस की जुए पर रेड कार्रवाई...कई बिजनेसमैन हुए गिरफ्तार...बदनामी के डर से पुलिस को बताया अपना गलत नाम....अब पुलिस को गुमराह करने पर पुलिस कार्रवाई में जुटी...जानिए पूरा मामला

Raid action on police's gambling......Many business men of the city were arrested...... ...Know the whole matter

बलौदाबाजार(देवेश साहू) - थाना सिटी कोतवाली ने शनिवार को मुखबिर से मिली सूचना पर छापामार कार्यवाही करते हुऐ जुए की फड़ को पकड़ कर 10 जुवारियो को रंगे हाथों पकड़ कर विधिवत कार्यवाही की हैं। 

पुलिस की इस धड़ पकड़ कार्यवाही से नगर मे हड़कंप मच गया, पकड़े गए कुछ जुआरी नगर के प्रतिष्ठित परिवारों के सदस्य हैं, दिन भर जुवारियो की पुलिस कार्यवाही से बचाने के लिए कुछ लोग उठा पटक मे लगे रहे। पकड़े गए एक जुआरी आसिम विश्नोई पिता कमल विश्नोई से अपनी मूल पहचान छुपाते हुए एफ आई आर दर्ज मे पुलिस को गलत जानकारी देते हुए अपना नाम अली खान पिता खान साब बताया, जिस पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए पुलिस को गुमराह कर गलत नाम बताने पर विधिवत कानूनी कार्यवाही करने की बात कही हैं।

आपको बता दे कि आरोपी गुल गोटी के माध्यम से रुपए पैसों का हार जीत लगाते हुए जुए का फड सजा कर रखें हुए थे जिसमें  पुलिस ने 52 हजार एक सौ रूपये जप्त किये है। जबकि बाहरी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जुए में लाखों रुपये पकड़ाए थे लेकिन पुलिस मामले की लीपा पोती करने में लगी हुई है। 

 

पुलिस कार्रवाई पर लगा प्रश्न चिन्ह 

मिली जानकारी के अनुसार जुए के फाड़ में और भी लोग शामिल थे लेकिन अपनी पहुंच के चलते मौके पर ही छूट गए थे वहीं पुलिस को इस जुए से लाखों रुपये बरामद हुए थे लेकिन केवल 52 हजार 100 रुपये दिखाया जा रहा है साथ ही जुए के फाड़ से नाही एक भी मोबाइल बरामद की गई है और ना ही गाड़िया जो कि पुलिस की कार्रवाई पर प्रश्नचिन्ह लगता है।

इनकी हुई है गिरफ्तारी

गिरफ्तार आरोपीयों में असीम विश्नोई(27) पिता कमल विश्नोई ,मनीष शर्मा(42) पिता रामजीवन शर्मा,अजय नायर(52) पिता राधाकृष्ण नायर, कन्हैया केवलानी(58) पिता ठाकुर दास, नरेश जायसवाल(50) जोहान जायसवाल, सुनील चन्द्राकर(24) पिता दाऊ लाल चंद्राकर,अनील नागवानी(47) बच्चूलाल , गुरमीत उर्फ राजा सलूजा(26) सेवक राम सलूजा,राकेश कोसले(29) पिता टी.आर. कोसले व अरूण शर्मा(35) पिता योगीनारायण के नाम शामिल है।

क्या कहते है जिम्मेदार?

"जुआ फड़ की छापामार कार्यवाही मे 10 जुआरी को गिरफ्तार किया गया हैं, जिसमे से एक जुआरी आसिम विश्नोई पिता कमल विश्नोई ने पुलिस जाँच एवं गिरफ्तारी मे अपना नाम अली खान बताया हैं इसे विवेचना मे ले लिया गया हैं, इस पर हम विधिवत कार्यवाही करेंगे"

यदुमणि सिदार,सिटीकोतवाली थाना प्रभारी