CG- त्रिकोणीय प्रेम संबंध में मर्डर: नर्सिंग छात्रा की हत्या मामले में खुलासा...प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत,खुले किसी और से प्रेम संबंध के राज…फिर जो हुआ...महीनेभर बाद मिली लाश,सामने आई ये शॉकिंग कहानी...

चिरमिरी में नर्सिंग छात्रा की हत्या मामले में खुलासा...प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत,खुले किसी और से प्रेम संबंध के राज

CG- त्रिकोणीय प्रेम संबंध में मर्डर: नर्सिंग छात्रा की हत्या मामले में खुलासा...प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत,खुले किसी और से प्रेम संबंध के राज…फिर जो हुआ...महीनेभर बाद मिली लाश,सामने आई ये शॉकिंग कहानी...
CG- त्रिकोणीय प्रेम संबंध में मर्डर: नर्सिंग छात्रा की हत्या मामले में खुलासा...प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत,खुले किसी और से प्रेम संबंध के राज…फिर जो हुआ...महीनेभर बाद मिली लाश,सामने आई ये शॉकिंग कहानी...

नया भारत डेस्क : मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के अमृतधारा जलप्रपात से लगे जंगल में मिले छात्रा के कंकाल के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। युवती की हत्या 1 महीने पहले उसके एक्स बॉयफ्रेंड ने की थी। वारदात को अंजाम देने के बाद उसने जंगल में लाश फेंक दी थी। घटना पोड़ी थाना अंतर्गत नागपुर चौकी की है।

पुलिस ने 2 दिन पहले अमृतधारा जलप्रपात से लगे जंगल से नर्सिंग छात्रा का कंकाल बरामद किया था। बताया जा रहा है कि किसी और युवक से बात करने के चलते युवती का बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप हो गया था। इसी बीच अंबिकापुर जा रही युवती को पूर्व प्रेमी घुमाने का झांसा देकर जंगल ले गया और उसे मार डाला।

युवती की शिनाख्त केल्हारी थाना क्षेत्र निवासी 21 वर्षीय सुष्मिता खलखो के रूप में हुई थी। केल्हारी थाना प्रभारी सुनील तिवारी कंकाल मिलने की सूचने के बाद सुष्मिता के पिता जेरोम खलखो और बहन को लेकर घटनास्थल पहुंचे। पोड़ी थाना प्रभारी कमलेश पांडेय और अंबिकापुर से फॉरेंसिक एक्सपर्ट एस के सिंह की टीम ने भी मौके पर पहुंच जांच की।


जिले के अमृतधारा जलप्रपात से लगे जंगल में मिले छात्रा के कंकाल के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। युवती की हत्या 1 महीने पहले उसके एक्स बॉयफ्रेंड ने की थी। वारदात को अंजाम देने के बाद उसने जंगल में लाश फेंक दी थी। घटना पोड़ी थाना अंतर्गत नागपुर चौकी की है।

पुलिस ने बताया कि सुष्मिता खलखो अंबिकापुर नर्सिंग कॉलेज से नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी। उसका केल्हारी निवासी रोहित बेक (19) के साथ करीब 3 साल से अफेयर चल रहा था। सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन किसी वजह से कुछ दिनों पहले ब्रेकअप हो गया।

इस बीच सुष्मिता खलखो किसी और लड़के से बात करने लगी थी। इसकी जानकारी उसने रोहित बेक को भी दे दी थी। इससे रोहित इतना खफा हुआ कि सुष्मिता को मारने की साजिश रची।

पुलिस की जांच में पता चला कि दशहरे की छुट्टी खत्म होने पर सुष्मिता अपने घर केल्हारी के भालूडांड से 24 अक्टूबर को अंबिकापुर जाने के लिए बस में सवार हुई और कठौतिया तिराहा पहुंची। तिराहे में बस से उतरी तो उसे रोहित बेक मिला। रोहित ने उसे अपने साथ घुमाने का झांसा देकर स्कूटी पर बैठाया और अमृतधारा जलप्रपात के जंगल में ले गया।

केल्हारी से जिस बस में सुष्मिता आई थी, उसका कंडक्टर भी उसी गांव का है। उसने दोनों को साथ जाते देखा था। आरोपी रोहित बेक अपने साथ सुष्मिता को घने जंगल में ले गया। उसके गले में नेल कटर के चाकू से चार वार किए। अचानक हमले से घायल होकर सुष्मिता गिर गई तो उसने पत्थर से उसके सिर पर वार कर दिया। मौत हो जाने के बाद वो घटनास्थल से भाग निकला।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम
आरोपी रोहित ने पुलिस को बताया कि मृतका सुष्मिता के साथ उसका प्रेम संबंध चल रहा था। इस दौरान युवती किसी दूसरे युवक से प्रेम करने लगी थी। फिर दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया। इससे रोहित नाराज था और सुष्मिता की हत्या की साजिश रची थी। उसने बताया कि वारदात के दिन सुष्मिता बस से अंबिकापुर जा रही थी।

इस दौरान बीच रास्ते से उसको बस से उतार लिया और अपनी स्कूटी में बैठाकर अमृतधारा जंगल ले गया था। यहां युवती के गले में नेल कटर अड़ाकर धमकाया। भयभीत युवती घटना स्थल से अपनी जान बचाकर भागने लगी।

इसी बीच रोहित ने पीछे से बड़े पत्थर से सिर पर प्रहार कर दिया। युवती के गिरने के बाद पत्थर से सिर को कुचल दिया और मौत होने के बाद शव को नीचे झाडिय़ों में फेंककर अपने घर चला गया था। उसने अपना मोबाइल घर पर ही छोड़ दिया था और भाग निकला था।

 

शव का धड़, बाल, सिर, जबड़ा था अलग-अलग
मृतका के पिता जेरोम खलखो को केल्हारी पुलिस के माध्यम से सूचना मिली कि अमृतधारा में अज्ञात शव बरामद हुआ है। इसके बाद वह पड़ोसियों के साथ अमृतधारा जंगल पहुंचा।

यहां उसने कपड़े एवं जूते को देखकर अपनी बेटी सुष्मिता के रूप में उसकी पहचान की। घटना स्थल पर शव का धड़ एक जगह और बाल, सिर, जबड़ा अलग-अलग पड़े थे। पीएम रिपोर्ट में खोपडी में चोट के निशान पाए गए थे।