CG- स्कूल से घर लौट रही छात्रा से रेप: घुमाने के बहाने ले गया था युवक.... फिर खेत में ले जाकर किया दुष्कर्म.... अब गिरफ्तार.....
janjgir crime news Rape girl returning home school young man pretext roaming raped taking field arrested




...
janjgir crime news: एक छात्रा स्कूल से वापस लौट रही थी। इसी दौरान युवक उसे घुमाने के बहाने ले गया था। इसके बाद उसे खेत में ले गया। फिर वहां उससे रेप किया था। मामले में शिकायत के बाद अब पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मामला जांजगीर चाम्पा के मुलमुला थाना क्षेत्र का है। आरोपी अभय निराला पिता परसराम निराला उम्र 22 वर्ष साकिन बाजारपारा नरियरा थाना मुलमुला का प्रकरण की पीड़िता को चार माह पूर्व मोबाईल खरीदकर आपस में बात चीत करने के लिए दिया था।
जिसे पीड़िता के मां-बाप को जानकारी होने पर आरोपी के मां-बाप के पास जाकर वापस किए और आइंदा बात-चीत करने के लिए मना किए थे। किन्तु घटना प्रातः 10:00 बजे आरोपी ने पीडिता को जब शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला नरियरा से वापस घर लौट रही थी। तब घुमाने ले जाने का बहाना कर बहला फुसलाकर अपने साथ मोटर सायकल में बैठाकर नहर किनारा रोड से ले जाकर खेत में नाबालिक पीड़िता के साथ अनाचार किया है।
फिर वापस घर के पास छोड़ दिया था। प्रकरण सदर में अब तक की विवेचना से आरोपी अभय निराला के विरूद्ध प्रथम दृष्टया धारा सदर का अपराध कारित करना सबुत पाये जाने से उसे विधिवत गिरफ्तार किया गया है। जिसे न्यायिक अभिरक्षा लेने हेतु न्यायालय रवाना किया गया है।