'भैया, मैं क्या करूं भैया...' VIDEO: पैराग्लाइडिंग के दौरान इस लड़की की हालत हुई खराब.... जोर-जोर से लगी चिल्लाने.... भैय्या मेरी आंखें भी नहीं खुल रही, नीचे उतारो मुझे.... वीडियो देख छूटी लोगों की हंसी.... देखें VIDEO......

'भैया, मैं क्या करूं भैया...' VIDEO: पैराग्लाइडिंग के दौरान इस लड़की की हालत हुई खराब.... जोर-जोर से लगी चिल्लाने.... भैय्या मेरी आंखें भी नहीं खुल रही, नीचे उतारो मुझे.... वीडियो देख छूटी लोगों की हंसी.... देखें VIDEO......

....

डेस्क। पैराग्लाइडिंग करते हुए एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है। पैराग्लाइडिंग करते समय इस लड़की की हालत खराब हो गई और आसमान में ही चिल्लाने लगी। वीडियो में आप देख सकते हैं कि पैराग्लाइडिंग करते हुए इस लड़की को अचानक डर लगने लगता है और यह जोर जोर से चिल्लाने लगती है। वह अपने गाइड से कहती है कि मुझे नीचे उतारो मुझे डर लग रहा है, मेरी आंखें नहीं खुल रही हैं। गाइड उसे लाख समझाने की कोशिश करता है कि मैडम आपको कुछ नहीं होगा, बिल्कुल भी परेशान न हो। लेकिन वह लड़की फिर भी नहीं मानती। 

वह गाइड से कहती है कि भैया में नीचे नहीं देख सकती। मुझे नीचे मत देखने देना। लड़की को डरता देख गाइड भी घबरा जाता है और उससे कहता है कि मैडम कैमरा ऑन है आपकी वीडियो बन रही है, अगर आप ऐसे ही करेंगी तो आपकी वीडियो वायरल हो जाएगी, आपका मजाक उड़ाया जाएगा। गाइड के इतना कहने पर लड़की के चेहरे पर हल्की सी मुस्कान आती है। इस वीडियो को आईएएस अधिकारी डॉ। एमवी राव ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'पैराग्लाइडिंग अद्भुत चीज है।' वीडियो को अब तक हजारों लोगों द्वारा देखा जा चुका है।

गाइड की बात सच हो गई, क्योंकि यह मजेदार वीडियो वायरल हो गया है। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर लोग इस मजेदार वीडियो को शेयर कर रहे हैं। 

देखे वीडियो