8 साल की बच्ची की रेप के बाद मौत: इंसाफ मांग रहे युवक को SP ने जड़ा थप्पड़.... गिड़गिड़ाता रहा परिवार.... न्याय मांगने गये परिवार पर SP बौखलाए…. “इतना मारूंगा सा## ठीक कर दूंगा हरा##खो”.... देखें VIDEO.....




डेस्क। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में एक नाबालिग के साथ रेप के बाद उसे सड़क पर फेंक दिया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों के साथ परिजन थाने का चक्कर लगाते हुए अपनी शिकायत दर्ज कराने एसपी कार्यालय पहुंचे। पीड़ित परिजन एसपी से अपनी शिकायत कर जैसे ही बाहर आए वहीं कुछ लोग विरोध करने लगे। एसपी आजमगढ़ खुद गाड़ी से उतरे और गाड़ी रोकने वाले को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद उसे पकड़कर सीओ कार्यालय तक ले गए। आजमगढ़ के एसपी ने उन्हें धमकाते हुए कहा कि इतनी मार मारूंगा न..। पूरे मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एसपी परिवार के लोगों को धमकाते हुए सुने जा रहे हैं। वीडियो में एसपी आजमगढ़ कह रहे हैं कि “इतनी मार मारूँगा ना…, ठीक कर दूँगा”।
मामला आजमगढ़ जिले के रौनापार थाने का है। कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि उनके परिवार की आठ साल की लड़की का रेप कर उसे सड़क पर फेंक दिया गया था। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पीड़ित परिवार और कुछ ग्रामीणों के साथ शिकायत दर्ज कराने के लिए थाने पहुंचा, जहां उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। परेशान होकर पीड़ित परिवार न्याय की आस में एसपी ऑफिस पहुंचा। एसपी के यहां शिकायत करके जैसे ही वो लोग बाहर आए तो कुछ लोगों ने विरोध जताना शुरू कर दिया। इसपर आजमगढ़ के एसपी भड़क गए और पीड़ित पक्ष के एक युवक को थप्पड़ जड़ दिया।
एसपी आजमगढ़ ने बताया है कि बुधवार को रौनापुर थाना क्षेत्र के लोग जनसुनवाई के दौरान मुझसे मिलें। उनकी जो एप्लीकेशन थी उस पर मुकदमा पंजीकृत करने का आदेश तत्काल दे दिया गया था। जन सुनवाई के बाद में जब निकला तो मेरे गाड़ी के आगे एक युवक लेट गया। जिसके बाद कुछ लोग पत्थर मारने के लिए सामने आ गए। जिसके बाद मैंने गाड़ी से उतरकर उससे पूछताछ की। कुछ लोगों ने राजनीतिक लाभ के लिए सोशल मीडिया में वीडियो वायरल कर दिया। इसमें कोई सत्यता नहीं है।