CG- पुलिसकर्मी सस्पेंड: मेडिकल स्टूडेंट को वायरलेस सेट से मारकर घायल करने वाला जवान निलंबित.... जूनियर डॉक्टर का फट गया सिर.... SSP ने की कार्रवाई.... कांस्टेबल सस्पेंड.... देखें आदेश......
Jawan suspended injuring medical student hitting him wireless set SSP took action पुलिसकर्मी सस्पेंड रायपुर




...
रायपुर। रायपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने आरक्षक का निलंबन आदेश जारी किया है। रायपुर में मेडिकल स्टूडेंट को वायरलेस सेट से मारकर घायल करने वाले जवान को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस जवान ने स्कूटी चालक को रोका था, वह नहीं रुका तो उसने अपने पास रखे वायरलेस सेट से उसे मार दिया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई है। उच्च अधिकारियों ने मामले की जांच करते हुए जवान को निलंबित कर दिया है। रायपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने आरक्षक राजनारायण ध्रुव को निलंबित कर दिया है।
रायपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने जारी आदेश में कहा है की रात्रि को एसआरपी चौक में यातायात व्यवस्था संचालन हेतु आर. क. 1884 राजनारायण ध्रुव की ड्यूटी लगायी गयी थी। ड्यूटी के दौरान एक दोपहिया वाहन में 03 सवारी लड़कों को जाते देखकर आर. क. 1884 राजनारायण ध्रुव द्वारा हाथ में रखे वायरलेस सेट से हिट करने पर दोपहिया चालक शिवांश सिंह के सिर पर चोट आयी है। आर. क. 1884 राजनारायण ध्रुव के उक्त कृत्य के लिए इन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केन्द्र रायपुर संबद्ध किया जाता है। निलंबन अवधि में नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होगा।