बीच सड़क जमकर पिटाई VIDEO: लड़की का हाईवोल्टेज ड्रामा.... बीच चौराहे पर लड़की ने कैब ड्राइवर को उछल-उछलकर जड़े थप्पड़.... फोन भी तोड़ा.... फिर हुआ ये.... देखें वायरल VIDEO.....




डेस्क। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का एक वीडियो वायरल हो रहा है। कृष्णानगर थाना क्षेत्र के अवध चौराहे के नजदीक एक युवती कैब ड्राइवर को जमकर पीट रही है। वीडियो में नजर आ रहा है कि एक लड़की कैब ड्राइवर को बीच सड़क पर जोरदार थप्पड़ जड़ रही है। लखनऊ शहर में जेबरा क्रॉसिंग के बीच में लड़की द्वारा कैब ड्राइवर को पीटने का वीडियो लगभग सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो चला है जिसपर लोग लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं और उक्त लड़की पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
ट्विटर पर हैशटैग #ArrestLucknowGirl ट्रेंड कर रहा है जिसपर तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं। वीडियो में नजर आ रहा है कि लड़की कैब ड्राइवर को थप्पड जड़ रही है। लड़की ने एक-एक करके कई थप्पड़ कैब ड्राइवर को जड़े। कैब ड्राइवर को थप्पड़ लगाने के क्रम में वह उछलती नजर आई। वीडियो के अंत में वह कैब ड्राइवर का कॉलर पकड़े हुए है। कैब ड्राइवर लगातार अपना पक्ष रख रहा है लेकिन वह नहीं सुन रही है।
हालांकि वहां मौजूद भीड़ में से कुछ लोग बीच बचाव करते नजर आये। बीच बचाव करने वालों से भी लड़की उलझती नजर आ रही है। कैब ड्राइवर को बचाने के लिए आए व्यक्ति पर भी लड़की ने अटैक किया। इसमें लड़की को यह कहते हुए सुनाई दे रही है कि कार ने उसे टक्कर मारी है। महिला के हंगामे के बाद अन्य गाड़ियों के जाने का रास्ता ब्लॉक हो गया और चौराहे पर जाम लग जाता है। वहीं वीडियो के बैकग्राउंड में लोगों को कहते हुए सुना जा सकता है, 'ये लड़की बदतमीज है, इतनी देर तक कोी लड़का लड़की को मारता तो फिर लोग क्या करते?'
देखें वीडियो