CBI से बचने के लिए दूसरी मंजिल से कूदा GST अधिकारी.... 2 करोड़ की डिमांड... 60 लाख में बनी बात... CBI ने जीएसटी के बड़े अधिकारी को ऐसे पकड़ा.... अधिकारी समेत दो गिरफ्तार.....
Demand 2 crore 60 lakhs CBI caught big officer GST Directorate General of GST Intelligence




...
नई दिल्ली। जीएसटी अधिकारी पर रिश्वतखोरी का आरोप है। दिल्ली में एक जीएसटी अधिकारी सीबीआई की छापेमारी से बचने के लिए अपने घर की दूसरी मंजिल से कूद गया। हालांकि, इसके बाद भी वह बच नहीं पाया। उसे सीबीआई की टीम ने गिरफ्तार किया है। GST अधिकारी पर 2 करोड़ की रिश्वत मांगने के आरोप है। सीबीआई ने अधिकारी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जीएसटी खुफिया महानिदेशालय (Directorate General of GST Intelligence) में कार्यरत एक वरिष्ठ खुफिया अधिकारी को कथित तौर पर 60 लाख रुपये रिश्वत लेते केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (Central Bureau of Investigation) ने गिरफ्तार किया है।
अधिकारियों ने बताया कि एक व्यापारी ने सीबीआई से शिकायत की थी कि उक्त अधिकारी ने उसके पिता के विरुद्ध चल रहे एक मामले में मदद के लिए कथित तौर पर 2 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी है। CBI प्रवक्ता आर सी जोशी ने कहा आरोप था कि DGGI गाजियाबाद में एक मामले में शिकायतकर्ता के पिता को मदद के लिए आरोपी ने निजी व्यक्तियों/दलालों के माध्यम से एक करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी। उन्होंने बताया कि एजेंसी ने जाल बिछाया व उस अधिकारी की ओर से राकेश शर्मा नामक एक निजी व्यक्ति को 60 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा। बाद में इस पूरे मामले में सीबीआई ने संबंधित अधिकारी मोहित धनखड़ के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है और अब गिरफ्तारी भी हो चुकी है।
सीबीआई को शिकायत मिली थी की जीएसटी अधिकारी मोहित धनखड़ एक शख्स से दो करोड़ रुपये की रिश्वत मांग रहा है। इसमें वह एक करोड़ रुपये लेने में कामयाब भी हो गया है। शिकायत मिलने के बाद सीबीआई ने धनकड के घर छापेमारी की और इसे दबोच लिया। मोहित धनखड़ पूठ खुर्द का रहने वाला है। सीबीआई के अधिकारी ने बताया कि मोहित धड़कन के साथ एक दलाल को भी गिरफ्तार किया है, जिसका नाम राकेश बताया जा रहा है।