CG- बजट BIG ब्रेकिंग: छात्रों को CM भूपेश ने दी बड़ी सौगात.... अब इन परीक्षाओं के लिये नहीं देनी होगी परीक्षा फीस.... पढ़िए बजट 2022-23 की महत्वपूर्ण घोषणाएं......
Budget 2022-23 Important Announcement examinations Vyapam and Chhattisgarh Public Service Commission the examination fee of the local participants of the state is waived




बजट 2022-23 महत्वपूर्ण घोषणा
व्यापमं एवं छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं में राज्य के स्थानीय प्रतिभागियों का परीक्षा शुल्क माफ। मुख्यमंत्री ने बजट में छतीसगढिया परीक्षार्थियों को बड़ी सौगात दी हैं। अब व्यापम, पीएससी जैसी भर्ती परीक्षाओं के लिये कोई भी फीस परीक्षार्थियों को नही देनी होगी। यह सौगात मुख्यमंत्री ने सिर्फ छतीसगढ के मूल निवासी छात्रो के लिये दी हैं। अर्थात छतीसगढ़ के बाहर के परीक्षार्थियों को पीएससी परीक्षा के लिये फीस भरनी पड़ेगी।
Budget 2022-23
Important Announcement
examinations Vyapam and Chhattisgarh Public Service Commission
the examination fee of the local participants of the state is waived
पुरानी पेंशन योजना लागू करने किया ऐलान
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट पेश करते हुए छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों, अधिकारियों को बड़ा सौगात दिया।
उन्होंने पुरानी पेंशन योजना फिर से लागू करने की घोषणा की।
इस योजना से 2004 के बाद भर्ती दो लाख 96 हजार अधिकारी, कर्मचारी लाभान्वित होंगे।
पुरानी पेंशन योजना बहाली पर अधिकारी-कर्मचारियों में जबर्दस्त उत्साह
रायपुर कलेक्टोरेट परिसर में बजट देखने के लिए कर्मचारी संघों और आम नागरिकों में दिख रहा उत्साह,
बड़ी स्क्रीन पर लोग एक साथ देख रहे हैं बजट
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा पेश किया जा रहा है बजट.