CG मौसम अलर्ट :-राजधानी समेत कई जिलों में झूमकर बरसे बादल…प्रदेश के कई हिस्सों मे गरज चमक के साथ अंधड चलने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना.... मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी.... देखें आने वाले 48 घंटे में कहां कैसा रहेगा मौसम.....

CG मौसम अलर्ट :-राजधानी समेत कई जिलों में झूमकर बरसे बादल…प्रदेश के कई हिस्सों मे गरज चमक के साथ अंधड चलने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना.... मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी.... देखें आने वाले 48 घंटे में कहां कैसा रहेगा मौसम.....

रायपुर 22 जून 2021। छत्तीसगढ़ में मौसम फिर से बदल गया है। सुबह से धूप-छांव के बाद दोपहर बाद मौसम अचानक से बदल गया। रायपुर में पिछले करीब आधे घंटे से मूसलाधार बारिश हो रही है। छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में बारिश की सूचना मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक मानसून के मौसम में इस तरह से मौसम में अचानक बदलाव आता रहा है।

 

मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश की चेतावनी जारी की है. बस्तर संभाग और उससे लगे जिलों में बारिश हो सकती है. भारी वर्षा का मुख्य क्षेत्र मध्य छत्तीसगढ़ में रहने की संभावना है.

 

मौसम विज्ञानी एच.पी. चंद्रा ने कहा कि उत्तर पश्चिम बिहार और आसपास एक चक्रीय चक्रवाती घेरा 3.1 किमी स्तर तक बना हुआ है. पंजाब से उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक औसत समुद्र तल पर स्थित है. एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा बांग्लादेश और उससे लगे उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर 2.1 किलोमीटर से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है.

 

अलगे -48 घंटे तक इसी तरह रूक-रूककर बारिश होती रहेगी। रायपुर के अलावे बिलासपुर और सरगुजा संभाग के कुछ इलाकों में मौसम में अचानक बदलाव के साथ बारिश होगी। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी दी है।

 

आपको बता दें कि पिछले दो दिनों से प्रदेश में बारिश की कुछ जगहों से खबरें आयी थी, लेकिन अब एक बार फिर मानसून प्रदेश में सक्रिय हो गया है। बारिश की वजह से प्रदेश में खेती-किसानी के कामों में तेजी आयेगी। ये मौसम फिलहाल किसानों के लिए काफी माकुल है।