VIDEO: बंदूक दिखाकर बाइक छीनने आए दो लुटेरे.... फिर जो नजारा दिखा यकीन ना करेंगे.... शख्स ने ऐसे चखाया मजा.... देखें वीडियो......
Thieves who came to execute the incident of snatching by showing a gun video viral on social media




...
डेस्क। सोशल मीडिया पर छिनैती की घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में बाइक में बैठ दो लोग घटना को अंजाम देने के लिए सरेआम बंदूक लहराते हुए चले आ रहे हैं। वीडियो में दो बाइक सवार लुटेरे दूसरे बाइक सवार शख्स की बाइक को छीनने की कोशिश में लगे हुए हैं। वो बाइक छीनने के लिए शख्स पर बंदूक भी तान देते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाइक सवार शख्स के पास दो बाइक सवाल लुटेरे आ जाते हैं और फिर उस पर बंदूक तान देते हैं।
बंदूक से शख्स और पीछे बैठी महिला सहम जाते है और वो बाइक को छोड़कर भागने लगते हैं। जैसे ही लुटेरे बाइक के पास जाते हैं वो शख्स भी अपनी जेब से बंदूक निकाल लेता है। शख्स के हाथ में बंदूक देख लुटेरों की हालत खराब हो जाती है और वहां से भाग निकलते हैं। शख्स की होशियारी से बाइक और जान दोनो बच जाती है। वीडियो पर लोग अपनी लगातार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि 'शख्स ने कमाल की बहादुरी दिखाई है।'
एक दूसरे शख्स ने लिखा कि 'चोरों के लेने के देने पड़ गए।' तीसरे यूजर ने कहा 'गजब, मजा आ गया भाई।' सोशल मीडिया पर दिल दहला देने वाले मामले का वीडियो सामने आया है। वीडियो छिनैती की घटना से जुड़ा हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में दहशत का माहौल है। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।