CG डिप्टी कलेक्टर ने किया पारंपरिक डांस VIDEO: डिप्टी कलेक्टर नजर आईं आदिवासी पारम्परिक परिधान में.... मांदर की थाप पर किया नृत्य.... देखें VIDEO......

CG डिप्टी कलेक्टर ने किया पारंपरिक डांस VIDEO: डिप्टी कलेक्टर नजर आईं आदिवासी पारम्परिक परिधान में.... मांदर की थाप पर किया नृत्य.... देखें VIDEO......

कांकेर 10 अगस्त 2021। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर सोमवार को डिप्टी कलेक्टर डॉ. कल्पना ध्रुव जिला पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में पारम्परिक आदिवासी परिधान में नजर आईं। उन्होंने पारम्परिक आदिवासी नृत्य में शामिल होकर मांदर की थाप पर नृत्य भी किया। अधिकारियों का कहना था कि समाज के उन लोगों के लिए यह एक मिसाल है, जो अपनी संस्कृति व परंपरा को पद मिलने पर भूल जाते हैं व संकोच करते हैं।

 

 

बता दे छत्तीसगढ़ी संस्कृति के अनुसार साल का पहला त्यौहार हरेली पर्व भी जिले में पारंपरिक ढंग से मनाया गया। ग्रामीणों द्वारा नांगर-जूड़ा, कुदाली, फावड़ा, गैती इत्यादि कृषि उपकरणों की पूजा-अर्चना की गई तथा  चीला रोटी चढ़ाया गया। गौठानों में पारंपरिक कार्यक्रम जैसे रस्सा-कस्सी, गेड़ी दौड़, मटका फोड इत्यादि कार्यक्रम भी आयोजित किये गये। संसदीय सचिव एवं स्थानीय विधायक शिशुपाल शोरी कांकेर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत भीरावाही के आश्रित ग्राम टुराखार के गौठान में आयोजित हरेली पर्व में शामिल हुए। 

 

 

उनके द्वारा कृषि उपकरणों, नांगर-जुड़ा की पूजा अर्चना की गई तथा गौठान में वृक्षा रोपण किया गया। हरेली पर्व के अवसर पर पशुधन विकास विभाग द्वारा बहुउद्देशी पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया गया था, जिसमें 25 पशुओं का उपचार व 40 बकरियों को रोग प्रतिबंधात्मक टीका लगाया गया, 30 पशुओं के लिए औषधी वितरण किया गया, 12 पशुओं का बधियाकरण और 36 पशुओं को कृमि नाशक दवापान कराया गया।

 

देखें वीडियो