CG- प्रेमकहानी का दर्दनाक अंत: लड़की ने की जहर पीकर आत्महत्या तो लड़के ने ट्रेन में कटकर दे दी जान.... सिर धड़ से अलग.... प्रेम प्रसंग में सुसाइड का ये मामला जान रह जाएंगे दंग......
Youth and girl commit suicide due to love affair girl consuming poison young man cut off train




...
balod news: प्रेम प्रसंग के चलते युवक और युवती द्वारा आत्महत्या (Youth and girl commit suicide due to love affair) किया गया। युवती ने जहर पीकर आत्महत्या की (girl commits suicide by consuming poison) है तो वहीं युवक ने ट्रेन से कटकर जान दे दी (young man committed suicide after being cut off from the train) है। युवती 12वीं कक्षा में पढ़ रही +girl studying in class 12th) थी। परीक्षा दिला कर आने के बाद जहर का सेवन कर ली थी। जिसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया (admitted for treatment) था। जहां उसकी मौत (Death) हो गई। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद उनका प्रेमी युवक (lover) घर से निकल गया और रेलवे ट्रैक (railway track) पर जाकर पटरी पर सिर रखकर (keeping head on track) कटकर जान दे दी। पटरी पर युवक की लाश मिली (young man body found)। इलाके में दहशत का माहौल है।
1 सप्ताह पहले प्रेमी और प्रेमिका को मिलते घरवालों ने देख लिया, जिसके बाद झिटिया निवासी युवती ने जहर का सेवन कर खुदकुशी करने का प्रयास किया। घर वालों को इस बात की जानकारी हुई तो तत्काल युवती को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज (Rajnandgaon Medical College) ले गए। जहां लगभग 1 सप्ताह तक इलाज चलता रहा, लेकिन हालत नहीं सुधरी और युवती ने दम तोड़ दिया। जैसे ही इस बात की जानकारी उसके प्रेमी सोलेश्वर को लगी, तो उसने भी मौत को गले लगाने की ठान ली। खुदकुशी करने के लिए निकल पड़ा। कुछ घंटे बाद बालोद थाना क्षेत्र के पड़कीभाट गांव से होकर गुजरती रेल लाइन में सोलेश्वर की लाश मिली।
ट्रेन सोलेश्वर के ऊपर से गुजर जाने के कारण उसका सिर धड़ से अलग हो गया। बताया जा रहा है कि काफी दिनों से दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन घरवाले अपनाने को तैयार नहीं थे। शायद यही कारण है कि दोनों प्रेमी प्रेमिका आज दुनिया छोड़कर दुनिया को अलविदा कह गए। बालोद जिले के ग्राम झिटिया, थाना सुरेगांव का मामला है। जब पटरी पर युवक की लाश मिली और बालोद पुलिस ने छानबीन शुरू की तो कड़ी से कड़ी जुड़ गई। बालोद पुलिस और सुरेगांव पुलिस द्वारा मामले की पतासाजी की गई। बालोद पुलिस के अनुसार मृतक युवक का नाम सोलेश्वर सतनामी उम्र 22 वर्ष है। जोकि झिटिया का रहने वाला था।
जिसने घर से निकलकर बालोद थाना क्षेत्र में आकर रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या कर ली। घटना स्थल पर उसके एक हाथ में ईयर फोन और मोबाइल भी रखा हुआ था। पटरी पर सिर रखकर उसने जान दी थी। सिर धड़ से अलग पड़ा हुआ था। तो इधर जब जांच की गई तो मालूम हुआ कि गांव में कोई लड़की ने भी जहर पीकर आत्महत्या की है। प्रारंभिक जांच में फिलहाल प्रेम प्रसंग की बातें ही सामने आ रही है।