VIDEO 15 सेकंड में चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान: मुर्गे ने ऐसे निभाई पप्पी से दोस्ती.... बैठा लिया कंधे पर.... VIDEO छू लेगा आपका दिल.... 1 स्माइल के लिए क्लिक कर देखें ये वीडियो.......




...
डेस्क। सोशल मीडिया में एक दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो बेहद क्यूट है। वायरल हो रहे वीडियो में दो जानवरों के बीच एक ऐसी दोस्ती देखने को मिली जिसके पीछे कोई स्वार्थ नहीं है। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पप्पी और मुर्गे के बीच काफी प्यार है। दोनों एक साथ खेलते और सोते हैं। वीडियो में मुर्गा बैठा हुआ है फिर प्यारे से पप्पी की एंट्री होती है। मुर्गा अपने पंख फैला कर पप्पी को अपनी तरफ चिपका लेता है।
दोनों एक दूसरे के साथ जिगरी दोस्त की तरह खेलते मस्ती करते नजर आते हैं। कभी पप्पी मुर्गे की कंधे पर बैठकर सवारी करता है तो कभी दोनों प्यार से एक दूसरे को गले लगाते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो 15 सेकेंड का है। वीडियो के साथ एक बेहद प्यारा कैप्शन भी लिखा है, 'कई बार सिर्फ एक झप्पी ही हर सवाल का जवाब होता है। तब भी जब पता न हो कि सवाल क्या है।' यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कहते हैं इंसान हर रिश्ते में अपना स्वार्थ सिद्ध करने की ताक में रहता है। दोस्ती उसी से करता है जिससे फायदा दिखता है। वहीं जानवर हर मायने में दोस्ती में खरे उतरते हैं। चाहे वह इंसान और जानवरों की दोस्ती हो या जानवर जानवर की दोस्ती हो।