CG- 3455 नए कोरोना मरीज, 4 की मौत BIG ब्रेकिंग: CG में अनकंट्रोल कोरोना की रफ्तार.... कोरोना के तांडव नृत्य से दहला छत्तीसगढ़... 4 की मौत भी.... रायपुर में कोरोना विस्फोट.... न्यायधानी, दुर्ग, रायगढ़, कोरबा समेत इन जिलों में एक साथ इतने मरीज मिलने के बाद हड़कंप.... जानिए प्रदेश भर का हाल…...

CG- 3455 नए कोरोना मरीज, 4 की मौत BIG ब्रेकिंग: CG में अनकंट्रोल कोरोना की रफ्तार.... कोरोना के तांडव नृत्य से दहला छत्तीसगढ़... 4 की मौत भी.... रायपुर में कोरोना विस्फोट.... न्यायधानी, दुर्ग, रायगढ़, कोरबा समेत इन जिलों में एक साथ इतने मरीज मिलने के बाद हड़कंप.... जानिए प्रदेश भर का हाल…...

...

रायपुर 8 जनवरी 2021। छत्तीसगढ़ एक बार फिर कोरोना का प्रकोप झेल रहा है। कोरोना वायरस के मामलों में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है। अब तक 10 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। आज 3455 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 13066 हो गए हैं।

3455 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 69 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। 

कोरोना से आज कुल 4 मौतें हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 463, राजनांदगांव 85, बालोद 20, बेमेतरा 8, कबीरधाम 14, रायपुर 1024, धमतरी 30, बलौदाबाजार 47, महासमुंद 5, गरियाबंद 4, बिलासपुर 372, रायगढ़ 455, कोरबा 319, जांजगीर-चांपा 177, मुंगेली 22, जीपीएम 4, सरगुजा 65, कोरिया 34, सूरजपुर 29, बलरामपुर 11, जशपुर 189, बस्तर 11, कोंडागांव 9, दंतेवाड़ा 7, सुकमा 30, कांकेर 17, नारायणपुर 0, बीजापुर 14, अन्य राज्य 0 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक कुल 1020811 मरीज मिले हैं। जिसमें से 994132 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 13066 है। वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक कुल 13613 मौतें हो चुकी हैं।

छत्तीसगढ़ में आज 46 हजार 495 सैम्पलों की हुई जांच प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 7.43 प्रतिशत

• आज 08 जनवरी की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 7.43 प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 46 हजार 495 सैंपलों की जांच में से 3455 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक के 98 प्रतिशत और 18 से 44 आयु वर्ग के 92 प्रतिशत नागरिक लगवा चुके हैं पहला टीका

• कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में अब तक (07 जनवरी तक) 3 करोड़ 24 लाख 81 हजार 522 टीके लगाए गए हैं। प्रदेश के करोड़ 98 लाख 73 हजार 644 लोगों को पहला टीका और 1 करोड़ 26 लाख 07 हजार 878 को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं। प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक के 98 प्रतिशत और 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 92 प्रतिशत नागरिक कोरोना से बचाव का पहला टीका लगवा चुके हैं। वहीं 45 वर्ष से अधिक के 80 प्रतिशत तथा 18 से 44 आयु वर्ग के 56 प्रतिशत लोग दोनों टीके लगवा चुके हैं।

प्रदेश में तेजी से हो रहा है 15 से 18 वर्ष के किशोरों का टीकाकरण, अब तक 42 प्रतिशत बच्चों को लगाया जा चुका टीका

● प्रदेश में कोरोना से बचाव के लिए 15 से 18 वर्ष के किशोरों का तेजी से टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण की शुरुआत के बाद से ही कुल लक्ष्य के 42 प्रतिशत किशोरों को टीका लगाया जा चुका है। मुंगेली, राजनांदगांव, धमतरी, बेमेतरा, महासमुंद, बालोद, कांकेर और गरियाबंद जिले में शुरुआती पांच दिनों में ही कुल लक्ष्य के आधे से ज्यादा किशोरों का टीकाकरण किया जा चुका है। प्रदेश में कुल 16 लाख 39 हजार 811 किशोरों के टीकाकरण के लक्ष्य के विरुद्ध अब तक (7 जनवरी तक) 6 लाख 93 हजार 679 को कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगाया जा चुका है।