बिग CG न्यूज: प्रदेश एक CM दो: वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र में भूपेश के साथ सिंहदेव को भी बना दिया CM.... कार्ड वायरल हुआ तो 2 सीएम छपवाने के मामले में बड़ी कार्रवाई.... बीएमओ की कलेक्टर ने की छुट्टी.....

बिग CG न्यूज: प्रदेश एक CM दो: वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र में भूपेश के साथ सिंहदेव को भी बना दिया CM.... कार्ड वायरल हुआ तो 2 सीएम छपवाने के मामले में बड़ी कार्रवाई.... बीएमओ की कलेक्टर ने की छुट्टी.....


जांजगीर-चांपा। कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने कोविड वैक्सीनेशन का कार्ड में गंभीर त्रुटिपूर्ण प्रकाशन को गंभीरता से लेते हुए सक्ती के खंड चिकित्सा अधिकारी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। कोविड-19, टीकाकरण कार्ड में पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, बीस सूत्री क्रियान्वयन, वाणिज्य कर (जी.एस.टी.) मंत्री टी एस सिंहदेव का पद नाम त्रुटिपूर्ण होने पर  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस आर बंजारे ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ती के खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाँ अनिल कुमार को कारण बताओ सूचना जारी कर तीन दिनों के भीतर जवाब प्रस्तुत करने कहा है।

 

कोविड टीकाकरण कार्ड में गंभीर त्रुटि प्रकाशित होने पर जिले के सक्ती खंड चिकित्सा अधिकारी को हटा दिया गया है। उनके स्थान पर चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रधान सिंह कंवर को  खंड चिकित्सा अधिकारी का प्रभार सौंपा गया है। कलेक्टर जांजगीर-चांपा द्वारा आज इस आशय का आदेश जारी किया गया। जारी आदेश में सक्ती के प्रभारी खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार को खंड चिकित्सा अधिकारी सक्ती का समस्त प्रभार चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रधान सिंह कंवर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ती को सौंपने कहा गया है।

 

उललेखनीय है कि कोविड वैक्सीनेशन कार्ड में टी एस सिंहदेव के चित्र के नीचे  पद नाम गलत प्रिंट कराया गया है। इस कार्य को गैर जिम्मेदाराना और घोर लापरवाही का द्योतक मानते हुए छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 10 के तहत कारण बताओ सूचना जारी किया गया है।

 

इस मामले में राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय ने सरकार पर तंज कसते हुए ट्वीट कर कहा है कि 'छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री के ढाई-ढाई साल के चक्कर में अधिकारी भी चकरा गए, वाह रे कांग्रेस। कलेक्टर जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर सीएमएचओ डॉ एस आर बंजारे ने ये कार्रवाई की है। बीएमओ डॉ अनिल चौधरी ने त्रुटिपूर्ण कार्ड छपवाकर हितग्राहियों को बाँट दिया था। कार्ड में भूपेश बघेल और मंत्री टीएस सिंहदेव दोनों को मुख्यमंत्री के रूप में उल्लेखित किया गया था।

 

बीएमओ ने टीकाकरण के प्रमाण पत्र कार्ड में उपर में बायी तरफ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की फोटो लगाई है और दायी तरफ स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव की। बीएमओ ने कार्ड में दोनों को मुख्यमंत्री बना दिया। फोटो के नीचे नाम तो सही लिखा गया है, लेकिन दोनों का पदनाम मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ लिख दिया गया है। यह कार्ड टीका लगवाने वाले हितग्राहियों को बांट भी दिए गए है। कार्ड अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे हैं। 

 

यह सब कुछ स्वास्थ्य महकमे की लापरवाही से हुआ है। सक्ती बीएमओ ने जो गड़बड़ी वाले कार्ड छपवाए थे, उसे 26 जून को टीकाकरण केंद्रों में हितग्राहियों को वितरण भी कर दिया गया। हालांकि बाद में गलती की जानकारी होने पर उन कार्डों को रोक दिया गया है।