VIDEO: SP को मारा थप्पड़.... कहीं IAS और नेता जी ने पत्रकार को बेदम पीटा.... कहीं फायरिंग.... तो कहीं पथराव-फायरिंग के बाद लाठीचार्ज.... जमकर हुआ हंगामा.... देखें पूरा VIDEO.....




लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उन्नाव के मियागंज में CDO अधिकारी द्वारा एक वीडियो पत्रकार को पीटने का मामला सामने आया है। उन्नाव ज़िलाधिकारी ने बताया कि पत्रकार ने हमें प्रार्थना पत्र दिया है। मामले में हम निष्पक्ष जांच करेंगे। एक BJP कार्यकर्ता ने भी पत्रकार से मारपीट की उन्हें पकड़ लिया है। इटावा में पुलिस और भाजपाइयों के बीच जमकर भिड़ंत हुई है। इटावा में पुलिस अधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की की गई। सिटी को थप्पड़ मार दिया है।
यूपी ब्लॉक प्रमुख चुनाव में वोटिंग के दौरान कई जगह बवाल हुआ। बाराबंकी, रायबरेली, सुलतानपुर, लखीमपुर खीरी समेत कई जिलों में भाजपा और सपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। इटावा में वोटिंग के दौरान हुए बवाल की सूचना पर पहुंचे एसपी सिटी प्रशांत कुमार को किसी ने थप्पड़ मार दिया। इससे गुस्साई पुलिस ने कई राउंड हवाई फायरिंग की और आंसू गैस के गोले छोड़े।
स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को यहां भी लाठीचार्ज करना पड़ा। सुलतानपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर दी है। महिला से बदसलूकी का मामला अभी तक गर्माया हुआ है। इसको लेकर सीएम योगी ने कार्रवाई करते हुए सीओ इंस्पेक्टर समेत छह पुलिस कर्मियों को सस्पेंड भी कर चुके हें। उपद्रव के बीच पहुंचे एसपी सिटी प्रशांत कुमार को किसी ने थप्पड़ मार दिया। इससे गुस्सायी पुलिस ने कई राउंड हवाई फायरिंग की और आंसू गैस के गोले छोड़े। इस बीच पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष व विधायक ने पुलिस पर भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठियां चलाने का आरोप लगाया जबकि एसपी सिटी ने खुद को थप्पड़ मारने का आरोप लगाया। बवाल के चलते एक घंटे तक मतदान भी प्रभावित रहा।
पत्रकार से मारपीट हुई है। पत्रकार कृष्णा तिवारी ने कहा कि मियांगज में कवरेज करने आए थे, मैं यहां मतगणना स्थल पर खड़ा था। यहां अलग-अलग पार्टियों के कार्यकर्ता टहल रहे थे, पुलिस उन्हें नहीं पकड़ पा रही है। सीडीओ साहब आए और हमसे धक्कामुक्की करने लगे। उनके साथ सीओ साहब भी थे। मारपीट की। गालियां दे रहे थे। मेरा नाखून फट गया। अगर कोई सिपाही मारपीट करता तो मैं समझता कि वो मुझे नहीं पहचान पाया। कुछ बीजेपी के कार्यकार्ताओं ने भी मुझसे मारपीट की है।
इससे पहले कृष्णा तिवारी ने अपने दोनों फोन दिखाते हुए कहा कि मेरे फोन तोड़े गए हैं। स्थानीय मीडिया कर्मियों के मुताबिक उन्नाव में पत्रकार कृष्णा तिवारी के अलावा कई कैमरामैन के साथ भी बदसलूकी और धक्का मुक्की हुई है। इसके अलावा एक राष्ट्रीय अखबार के पत्रकार के साथ भी मारपीट हुई है। साथी पत्रकार के साथ मारपीट के बाद उन्नाव के पत्रकार धरने पर बैठ हैं।
देखें वीडियो