भीमगंज थाना प्रभारी विक्रम सेवावत ने डांडिया रास आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में लिया भाग




भीलवाड़ा। शारदीय नवरात्र पर्व के आठवे दिन माँ इच्छापूर्णी दुर्गा माता मंदिर परिवार द्वारा आयोजित डांडिया रास आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में भीमगंज थानाधिकारी विक्रम सेवावत व विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा नेता विनोद झुरानी, मनीष सबदानी, युवा समाजसेवी पंकज आडवाणी, नगर परिषद की पूर्व सभापति मंजू पोखरना आदि ने कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान भीमगंज थाने से कांस्टेबल धन्नाराम, सुभाषचंद्र, पीताम्बर आसनानी, रमेश गुरनानी, गंगाराम पेशवानी, गुलशन विधानी आदि मौजूद थे।