शातिर लुटेरी दुल्हन: दो महीने पहले छत्तीसगढ़ की रहने वाली युवती से हुआ था विवाह... दूल्हे और उसके परिवार वालों को नींद की खिलाई गोलियां.... गहने-रुपये लेकर रफूचक्कर हुई लुटेरी दुल्हन.......

शातिर लुटेरी दुल्हन: दो महीने पहले छत्तीसगढ़ की रहने वाली युवती से हुआ था विवाह... दूल्हे और उसके परिवार वालों को नींद की खिलाई गोलियां.... गहने-रुपये लेकर रफूचक्कर हुई लुटेरी दुल्हन.......

डेस्क। हरियाणा के रोहतक में एक लुटेरी दुल्हन का मामला सामने आया है। मामला रोहतक के बोहर गांव का है जहां पीड़ित सुरेश कुमार ने दलालों के झांसे में आकर छतीसगढ़ की एक युवती के साथ कोर्ट में शादी रचाई जो उसकी उम्र से दस साल बड़ी थी। शादी के लिए उसने दलालों को  70 हजार रुपये भी दिए थे। शादी के बाद वह परिवार के साथ ऐसी घुलमिल गई कि परिवार वालों का उसने भरोसा जीत लिया। 

 

 

लेकिन यह सब एक छलावा साबित हुआ और शादी के कुछ दिन बाद ही दूल्हे व उसके परिवार वालों को नींद की गोलियां खिलाकर गहनों व पैसो के साथ रफूचक्कर हो गई। पीड़ित शख्स ने कहा कि अपनी मां के ऑपरेशन के लिए 70 हजार जमा किए थे और उसके लिए कुछ गहने बनवाए थे। वह लुटेरी दुल्हन परिवार के गहने और हजारों रुपये लेकर रफूचक्कर हो गई। अब उसका  परिवार पूरी तरह से सदमे में है। पीड़ित सुरेश कुमार ने बताया कि उसने छत्तीसगढ़ की एक युवती आरती के साथ कोर्ट मैरिज तीन महीने पहले की थी जो उम्र में उससे 10 साल बड़ी थी। 

 

 

शादी के लिए उसने दलाल को 70 हजार रुपये एटीएम से निकलवा कर दिए थे। शादी के 3 महीने बाद वह नींद की गोलियां खिलाकर गहने और पैसे लेकर फरार हो गई। पुलिस इस मामले में दुल्हन को तलाशने में शख्स की मदद कर रही है। अपनी शिकायत लेकर थाने में पहुंचे पीड़ित व्यक्ति ने जब पुलिस को सारी आपबीती सुनाई तो पुलिस ने उनको कहा कि एक-दो दिन इंतजार करो, शायद वापस आ जाए।