Viral Video: सिर पर हेलमेट और गले में रेडियो.... इलाके में दिखने लगा 'PK'.... सिर पर पीला हेलमेट लगा और गले में रेडियो टांगकर करता है ये काम.... 'PK' का वीडियो वायरल.... देखें VIDEO......

Viral Video: सिर पर हेलमेट और गले में रेडियो.... इलाके में दिखने लगा 'PK'.... सिर पर पीला हेलमेट लगा और गले में रेडियो टांगकर करता है ये काम.... 'PK' का वीडियो वायरल.... देखें VIDEO......

डेस्क। बिहार के मुजफ्फरपुर में 'PK' का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सिर पर हेलमेट और गले में रेडिया डाले ये शख्स जब सड़कपर घूमता नजर आया तो लोगों में इसे जानने की उत्सुकता बढ़ी। इस शख्स ने बताया कि दरअसल वो एक बहरूपिया है जो अलग-अलग रूप बनाकरलोगों को मनोरंजन करता है। यही उनका पेशा है, लोग खुश होकर इन्हें कुछ पैसे दे देते हैं जिससे इनका घर चलता है। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

 

 

बहुरूपिया ने बताया- 'मुजफ्फरपुर का रहने वाला हूं। लोगों का मनोरंजन करना ही पेशा है।' उन्होंने बताया- 'बहुरूपिया कला के माध्यम से विभिन्न प्रकार के रूप रखे जाते हैं। अभी PK बनकर घूम रहे हैं। इससे पहले ग्वाला, नारद मुनि, भगवान शिव शंकर, अभिनेता बनते थे। रूप के अनुसार ही डायलॉग बदल जाते हैं, जिसे सुन लोग हंसे बिना नहीं रह पाते हैं। पूर्वजों की परंपरा निभा रहे हैं।' मधुबनी इलाके में दिखे बहुरूपिया ने PK फिल्म की तर्ज पर PK का भेष बना लिया। 

 


साथ ही सिर पर पिला हेलमेट, गले में रेडियो, माला आदि समेत अन्य सामान पहनकर लोगों का मनोरंजन कर रहा है। शहर में क्रूर सिंह का रूप बनाकर घूम रहा है। इस दौरान वह जहां मांगने जाता है वहा पीके फ़िल्म के डायलॉग के अलावा, अन्य कई फिल्मी डायलॉग बोलकर लोगों को हंसाने व मनोरंजन करने का काम कर रहा है। गौरतलब है कि पीके राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी एक फिल्म है, जो साल 2014 में रिलीज हुई थी।

 

देखें वीडियो