CG- गंभीर रूप से जख्मी सरोज पांडेय BIG NEWS: घर में पूजा के दौरान गिरने से आई चोट..... आईसीयू में चल रहा इलाज.... दुर्घटनावश गंभीर रूप से चोटिल सांसद सरोज पांडेय को बेहतर उपचार के लिए रायपुर लाने ग्रीन कॉरीडोर बनेगा........

CG- गंभीर रूप से जख्मी सरोज पांडेय BIG NEWS: घर में पूजा के दौरान गिरने से आई चोट..... आईसीयू में चल रहा इलाज.... दुर्घटनावश गंभीर रूप से चोटिल सांसद सरोज पांडेय को बेहतर उपचार के लिए रायपुर लाने ग्रीन कॉरीडोर बनेगा........

रायपुर 7 अक्टूबर 2021। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर घर पर ही दुर्घटनावश घायल राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय को बेहतर इलाज के लिए ग्रीन कॉरीडोर के माध्यम से भिलाई से रायपुर लाया जाएगा। वर्तमान में पांडेय भिलाई के सेक्टर-9 अस्पताल में दाखिल हैं, जिन्हें डॉक्टरों ने रायपुर ले जाने की सलाह दी है। दुर्ग के मैत्रीय नगर निवासी सरोज पांडेय आज अपने घर में पांव फिसलने से घायल हो गई थीं। इस हादसे में उनके पांव और कमर में गंभीर चोटें आई हैं।


राज्य सभा सदस्य सरोज पांडे को चोट लगी है, जिससे उन्हें सेक्टर 9 के अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहां उन्हें आइसीयू में रखा गया। पैर फिसलने से घायल होने की जानकारी मिली है। जानकारी के मुताबिक राज्य सभा सदस्य सरोज पांडेय गुरुवार भिलाई (जिला दुर्ग) के रिसाली स्थित निवास में घायल हो गईं। पूजा के दौरान वह अंसतुलित होकर गिर पड़ीं। इससे उनके कमर के नीचे चोट आई। उन्हें भिलाई इस्पात संयंत्र के सेक्टर-9 स्थित अस्पताल के आइसीयू वार्ड में रखा गया है।


राज्य सभा सदस्य सरोज पांडेय पूजा के दौरान ही पेड़ में जल डाल रही थींं। इस दौरान ही उनका पैर फिसल गया और वे गिर पड़ी। बताया जाता है कि घटना में उन्हें कमर के नीचे चोट आई। घटना के तुरंत बाद उन्हें स्वजनों ने सेक्टर-9 अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथिमक जांच के बाद उन्हें आइसीयू वार्ड में रखा गया है। उल्लेखनीय है कि सरोज पांडेय को गुरुवार को ही घोषित भाजपा की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सदस्य बनाया गया है।