बिग CG न्यूज: घूसखोरी के आरोपी TI का इस्तीफा.... SP की कार्रवाई से नाराज थानेदार ने भेजा अपना इस्तीफा…. रिश्वत लेते ASI का वीडियो हुआ था वायरल... अब पत्र हुआ वायरल.... जानें क्या लिखा है पत्र में.....




महासमुंद। घूसखोरी के आरोप में सस्पेंड किए गए तुमगांव थाना प्रभारी शरद ताम्रकर ने इस्तीफा दे दिया है। TI ताम्रकर का कहना है कि उनकी भूमिका की जांच किए बिना ही उनके निलंबन की कार्रवाई की गई है, जबकि उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है। थाने के बाहर ही 4 दिन पहले ट्रक ड्राइवर से 5 हजार रुपए रिश्वत लेते ASI विजेंद्र चंदनिहा का वीडियो वायरल हुआ था।
इसके बाद यह कार्रवाई की गई थी। तुमगांव क्षेत्र में हाईवे पर पुलिस 15-16 जून को वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक ट्रक की टक्कर से वहां खड़ी कार में डेंट लग गया। इसके बाद पुलिस ट्रक और कार को चालक सहित थाने ले आई। फिर छोड़ने के एवज में ट्रक ड्राइवर से 10 हजार रुपए मांगे। सौदा 5 हजार में तय हुआ। जबकि कार चालक और ट्रक मालिक में समझौता हो गया था।
ट्रक मालिक ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने तुमगांव थाने में पदस्थ टीआई शरद ताम्रकर व एएसआई विजेंद्र चंदनिहा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था। पुलिस अधीक्षक की कार्रवाई से नाराज तुमगांव थाने के निलंबित टीआई ने इस्तीफा दे दिया है।
निरीक्षक शरद ताम्रकार ने पुलिस अधीक्षक महासमुंद को अपने पद से त्यागपत्र देने बाबत् पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने कहा है कि मै निरीक्षक शरद ताम्रकार थाना तुमगांव में निरीक्षक के पद में पदस्थ हूं। दिनांक 18.06.2021 को एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमे थाना तुमगांव मे पदस्थ सउनि विजेन्द्र चंदनिहा किसी व्यक्ति से पैसे का लेन देन करते हुये दिखायी दे रहे है।
पत्र में निरीक्षक शरद ताम्रकार ने आगे कहा है कि मेरी इस प्रकरण मे भूमिका की जांच के बिना पुलिस कार्यालय महासमुन्द के पत्र कं पुअ / महा / स्टेनो / एम-4379 / 21 दिनांक 18.06.21 के द्वारा निलंबित कर रक्षित केन्द्र महासमुन्द मे पदस्थ करने का आदेश जारी हुआ है।
पत्र में निरीक्षक शरद ताम्रकार ने आगे कहा है कि जबकी इस लेन देन मे मेरे किसी प्रकार की भूमिका प्रमाणित नही हुयी है ना ही लेन देन की वीडियों में मै कही उपस्थित हूं। इस बात से मेरी छवि खराब हो रही है जिससे आहत होकर प्रशासनिक कारण से मै अपने पद से त्याग पत्र देता हूं। अतः मेरा त्यागपत्र स्वीकार करने की कृपा करें ।