जोंधरा स्थित एक ऐसा स्कूल जहां के बच्चों को बोर्ड की परीक्षा देने जाना पड़ता था 25 किलोमीटर दूर सभापति दामोदर कांत ने किया कुछ ऐसा कि विद्यार्थियों की समस्या हुई दूर जाने सब कुछ पढ़े पूरी खबर

जोंधरा स्थित एक ऐसा स्कूल जहां के बच्चों को बोर्ड की परीक्षा देने जाना पड़ता था 25 किलोमीटर दूर सभापति दामोदर कांत ने किया कुछ ऐसा कि विद्यार्थियों की समस्या हुई दूर जाने सब कुछ पढ़े पूरी खबर
जोंधरा स्थित एक ऐसा स्कूल जहां के बच्चों को बोर्ड की परीक्षा देने जाना पड़ता था 25 किलोमीटर दूर सभापति दामोदर कांत ने किया कुछ ऐसा कि विद्यार्थियों की समस्या हुई दूर जाने सब कुछ पढ़े पूरी खबर

बिलासपुर//मिली जानकारी के अनुसार दामोदर कांत सभापति सहकारिता व् उद्योग जनपद पंचायत मस्तूरी ने बच्चो की समस्या को देखते हुये तुरंत अपने लेटर पेड़ में लिखित में यंहा की परीक्षा केंद्र बदल कर नजदीक स्थित सोन में करने का आवेदन दिया था जिसमे त्वरित कार्यवाही करते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षा केंद्र को परिवर्तित करते हुए सोन को परीक्षा केंद्र बनाया  है जानना लाजमी होगा की जोंधरा स्थित टी आर के उच्चतर माध्य.विद्यालय जो विगत 8-10 वर्षो से संचालित है और यंहा के स्कूली बच्चो को बोर्ड परीक्षा देने मानिकचौरी विकासखण्ड मस्तूरी जाना पड़ता था  आपको बताते चले की इस परीक्षा केन्द्र की दूरी टी आर के उच्च माध्य. विद्यालय जोंधरा से 25 किलोमीटर दूर है और यंहा पहुंचने के लिए
सार्वजनिक यातायात का साधन भी नहीं है इन सभी समस्याओ देखते हुए  पालको द्वारा लगातार मांग की जा रही थी की उक्त परीक्षा केंद्र को परिवर्तित  किया जाये मालूम हो की इस स्कूल में  वर्तमान में कक्षा 10 वीं 44 व् कक्षा 12 वी 63 दर्ज संख्या है अतः छात्र-छात्राओं की समस्या को देखते हुए टी आर के उच्च माध्य विद्यालय जोंधरा का बोर्ड परीक्षा केन्द्र परिवर्तित  कर निकट के विद्यालय शास उच्च माध्य विद्यालय सोन में किये जाने की मांग को पूरा कर लिया गया है अब न सिर्फ पालक बल्कि बच्चे और स्कूल स्टाफ ने सभापति कांत को धन्यवाद ज्ञापित किया है और पुरे स्कूल में हर्ष का माहौल है