कालिंदी स्पात प्रबंधन और प्रभावित ग्राम वासियों के बीच सक्षम अधिकारी के समक्ष मीटिंग आज ग्रामीणों की मांग हुई पूरी तो पुनःचलेगा प्लांट आख़िर क्या है इनकी डिमांड जाने सब कुछ पढ़े पुरी खबर

कालिंदी स्पात प्रबंधन और प्रभावित ग्राम वासियों के बीच सक्षम अधिकारी के समक्ष मीटिंग आज ग्रामीणों की मांग हुई पूरी तो पुनःचलेगा प्लांट आख़िर क्या है इनकी डिमांड जाने सब कुछ पढ़े पुरी खबर
कालिंदी स्पात प्रबंधन और प्रभावित ग्राम वासियों के बीच सक्षम अधिकारी के समक्ष मीटिंग आज ग्रामीणों की मांग हुई पूरी तो पुनःचलेगा प्लांट आख़िर क्या है इनकी डिमांड जाने सब कुछ पढ़े पुरी खबर

बिलासपुर//मालूम हो कि क्षेत्रीय ग्रामीणों के द्वारा 17 दिनों का महाजनान्दोलन करके कालिंदी को 50 दिवस पूर्व शासन प्रशासन के माध्यम से बंद कराया गया है जिसमे ग्रामीणों द्वारा कारखाना की जांच ग्रामीणों की उपस्थिति में करने की मांग किया गया था जांच के लिए 1 माह पूर्व प्रशासन द्वारा 6 विभागों से टीम गठित कर 2 दिनों तक ग्रामीणों की उपस्थिति में जांच किया गया जांच उपरांत प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को प्रबंधन से मांग की बातों पर चर्चा किया गया जिसमे कुछ ग्रामीणों द्वारा कालिंदी को पूर्ण रूप से बंद कराने का मांग किया गया जिसमें प्रशासन और कालिंदी के कर्मचारी व प्रबंधन द्वारा 150 कर्मचारियो के रोजगार व भविष्य के विषय मे समझाइस किया गया  तत्पचात ग्रामीणों ने गहन चिंतन मनन कर निम्न प्रकार की मांग को समय अनुरूप शासन को अवगत कराया जो निम्न प्रकार से है:-
1) वर्तमान में दो करोड़ की राशि स्कूल अस्पताल एवं अन्य क्षेत्रीय विकास निर्माण कार्य हेतु सक्षम अधिकारी के निगरानी में ग्रामीण विकास समिति का गठन कर उनके खाते में 2 करोड़ की राशि स्थानांतरण कराया जाय जिनको सर्व साहमती से प्रस्ताव पारित कर निविदा प्रक्रिया से निर्माण कार्य किया जा सके
2)आस पास के 10 पंचायतों में 2 दिवसों के भीतर तत्काल स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की जाए 
3)आस पाप के ग्रामीणों की स्वास्थ्य सुविधा मुहैया हेतु एम्बुलेंस की तत्काल सुविधा उपस्वास्थ्य केंद्र को प्रदान किया जाए
4) 4 माह के भीतर  शिवनाथ नदी से पानी लाकर उद्योग संचालन के साथ साथ प्रभावित किसानों को सिंचाई हेतु पानी व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए
5)कंपनी में कार्यरत तत्कालीन जी.एम. श्री अरविंद सिंह को पद से हटा कर लोकल योग्यतानुसार प्रभावित ग्रामो में से स्थानीय व्यक्ति को जी.एम. रखा जाए
6)तत्काल आस पास के कम से कम पढ़े लिखे 10 युवाओं को काम मे लिया जाए एवं भविष्य में जितने भी पद स्वीकृत हो सारे पदों में स्थानीय लोकल  लोगो को योग्यतानुसार  प्राथमिकता के साथ रखा जाएगा
7)प्रभावित किसानों को तुरंत मुआवजा  उपलब्ध कराई जाए एवं जिनकी फसल खराब होती है उनको प्रतिवर्ष मुआवजा दिया जाए
8) वर्तमान में दोनों गांव के स्कूल हाई स्कूल मानिकचौरी और हाई सेकंडरी स्कूल भटचौरा में एक-एक व्याख्यता शिक्षक उपलब्ध कराई जाए
9)क्षेत्रीय पंचायतों में मूल भूत सुविधा उपलब्ध कराने को प्राथमिकता दिया जाए
 *कार्यरत कर्मचारी हेतु*
10)छ: वर्ष से अधिक ठेका श्रमिको को  कम्पनी में लिया जाए एवं प्रबंधन में क्षेत्रियो को 50% रखा जाए
11)साथ वर्ष से अधिक कर्मचारियों का योग्यतानुसार पदोन्निति किया जाए
12) कर्मचारियो का वेतन शासन के निर्धारित माप दंडो के अनुरूप दिया जाए
13)CSR एवं C.E.R. की राशि को आबंटन हेतु गठित समिति के माध्यम से निर्णय उपरांत प्रस्ताव पारित कर आबंटित प्रभावित ग्राम पंचायतों को किया जाए
14)कंपनी में प्रदूषण रहित सभी यंत्रों  ESPN बैक फिल्टर्स इत्यादि को निरंतर चालू किया जाए एवं क्षेत्र को पर्यवरण प्रदूषण से बचाया जाए 
15) क्षेत्र में पर्यावरण बचाव हेतु वृक्षारोपण कार्य अधिक से अधिक मात्रा में कराया जाए
16) उद्योग नीति के सभी नियमो का कड़ाई के साथ पालन किया जाए
17)भारी वाहनों के वजह से जर्जर सड़क को कंपनी द्वारा मरम्मत किया जाए 
18) भारी वहन के क्षमता अनुसार नई सड़क की निर्माण किया जाए
19) प्रदूषण के कारण जिन ग्रामीणों का स्वास्थ्य सम्बंधित बीमारियां है उनकी इलाज कंपनी द्वारा कराई जाए
ततपश्चात प्रबंधन ने चिंतन मनन कर 15 दिवस पूर्व सक्षम अधिकारी नायाब तहसीलदार महोदय के समक्ष शपथ पत्र सहित सभी मांगो में से कुछ कुछ को संसोधन कर अपने कर्मचारियों व कुछ ग्रामीणों के समक्ष साझा किया गया जिसमें उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने प्रबंधन व प्रशासन को ग्रामीणों के सामने ये सारी बाते रखने को कहा गया लेकिन 4 दिवस पूर्व कर्मचारियो द्वारा पुनः SDM महोदय को ज्ञापन देकर प्लांट जल्द शुरू करने की मांग किया गया है जबकि ग्रामीणों की मांग अनुरूप कालिंदी प्रबंधन को जनता से रूबरू होकर अपनी बातों को रखना चाहिए उनके बाद ग्रामीणों का निर्णय ही अंतिम व सर्वमान्य रहेगा ।