CG के ASI ने 9 महीने में घटाया 48 किलो वजन.... दो साल पहले था 150 किलो वजन.... फिर पुलिसकर्मी ने किया ये.... न योगा किया और न ही ली कोई दवाई.... बिना जिम गए 9 महीने में कम किया 48 किलो वेट.... जानिए इनकी धांसू ट्रिक.....
fitness lifestyle Healthy Living Dipanshu Kabra ips chhattisgarh Police ASI




...
रायपुर 9 फरवरी 2022। छत्तीसगढ़ पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक विभव तिवारी ने 9 महीने में अपना वजन 150 किलो से 102 किलो कर दिखाया है। अब एएसआई विभव तिवारी की सराहना आईपीएस दीपांशु काबरा ने की है। आईपीएस दीपांशु काबरा ने कहा की आपकी उपलब्धि बहुत से लोगों को हेल्थी और फिट जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करेगी। आईपीएस दीपांशु काबरा ने ट्विटर पर सहायक उपनिरीक्षक विभव तिवारी की फोटो पोस्ट की है। आईपीएस दीपांशु काबरा ने ट्विटर पर फोटो के साथ कैप्शन लिखा है की "छत्तीसगढ़ पुलिस के ASI विभव तिवारी ने, सिर्फ 9 महीने में अपना वजन 150 किलो से 102 किलो कर दिखाया।"
आईपीएस दीपांशु काबरा ने लिखा है की "बेहतर फिटनेस कार्यकुशलता बढ़ाती है। बेहद सराहनीय एएसआई विभव। आपकी उपलब्धि बहुत से लोगों को हेल्थी और फिट जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करेगी।" कोरबा की सर्व मंगला चौकी में तैनात ASI विभव तिवारी इन दिनों चर्चा में हैं। तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इनके फैट से फिट होने के अंतर की तस्वीरों को देख आम लोग हैरान हैं। पुलिस डिपार्टमेंट के बड़े अफसर भी इन्हें शाबाशी दे रहे हैं। कुछ महीने पहले विभव को उनके इस कोशिश के लिए IG रतन लाल डांगी ने पुरस्कृत भी किया था।
IPS रतन लाल डांगी आए दिन सोशल मीडिया में योग और अपनी फिटनेस स्ट्रेंथ की तस्वीरें साझा करते हैं। विभव ने बताया कि उन्हें डांगी से ही प्रेरणा मिली और इसके बाद उन्होंने अपने बढ़े हुए वजन को कम करने का मिशन शुरू किया। विभव का वजन 150 किलो तक जा पहुंचा था। बीते 9 महीने में उन्होंने अपनी काया को बदला। विभव के फैट टू फिट मिशन में खास बात है उनका वेट लॉस करने का तरीका। आम तौर पर इस तरह से वेट लॉस करने के लिए लोग जिम जाते हैं, घंटो पसीना बहाते हैं, डायट चार्ट फॉलो करते हैं। मगर विभव ने घर पर बना सामान्य खाना ही खाया, सिर्फ वॉकिंग के चलते उन्होंन अपना वजन कम किया।